Hum Aur Tum Tum Aur Hum

LAXMIKANT PYARELAL, SAHIR LUDHIANVI

हम और तुम, तुम और हम
ख़ुश हैं यूँ आज मिल के
हम और तुम, तुम और हम
ख़ुश हैं यूँ आज मिल के
जैसे किसी संगम पर, मिल जाए दो नदियाँ
तन्हाँ बहते-बहते

हम और तुम तुम और हम
ख़ुश हैं यूँ आज मिल के
जैसे किसी संगम पर, मिल जाए दो नदियाँ
तन्हाँ बहते-बहते
हम और तुम तुम और हम
हम और तुम तुम और हम
हो हो हो (हो हो हो)
हो हो हो(हो हो हो)

ह्म है ह्म है
मुड़ के क्यूँ देखें, पीछे चाहे कुछ भी हो
चलते ही जाएँ, नई मंज़िलों को
रस्ते आसाँ हैं, नहीं आज हम दो
तू मेरी बाँहों में, मैं तेरी बाँहों में
लहराएँ राहों में, चलें झूमते
हम और तुम हम और तुम
तुम और हम तुम और हम
ख़ुश हैं यूँ आज मिल के(ख़ुश हैं यूँ आज मिल के)
जैसे किसी संगम पर, मिल जाए दो नदियाँ(जैसे किसी संगम पर, मिल जाए दो नदियाँ)
तन्हाँ बहते-बहते(तन्हाँ बहते-बहते)
हम और तुम
तुम और हम

ज़ुल्फ़ों को खिलने दो, साँसों को घुलने दो
दिल से दिल तुलने दो

दीवाने हो जाएँ, कोहरे में खो जाएँ
मिल के यूँ सो जाएँ
जैसे किसी परबत पर, मिल जाएँ दो बादल
तनहा उड़ते-उड़ते

हम और तुम हम और तुम
तुम और हम तुम और हम
ख़ुश हैं यूँ आज मिल के(ख़ुश हैं यूँ आज मिल के)
जैसे किसी संगम पर, मिल जाए दो नदियाँ(जैसे किसी संगम पर, मिल जाए दो नदियाँ)
तन्हाँ बहते-बहते(तन्हाँ बहते-बहते)
हम और तुम हम और तुम
तुम और हम तुम और हम
आह हा हा आह हा हा
ओह हो हो ओह हो हो
हम और तुम हम और तुम
तुम और हम तुम और हम

Curiosidades sobre a música Hum Aur Tum Tum Aur Hum de Lata Mangeshkar

De quem é a composição da música “Hum Aur Tum Tum Aur Hum” de Lata Mangeshkar?
A música “Hum Aur Tum Tum Aur Hum” de Lata Mangeshkar foi composta por LAXMIKANT PYARELAL, SAHIR LUDHIANVI.

Músicas mais populares de Lata Mangeshkar

Outros artistas de Film score