Gore Gore Gaal Pe

JAIKSHAN SHANKAR, JAIPURI HASRAT

गोरे गोरे गाल पे मेरे काला काला तिल
देखने वालो हो न जाना अपने से गाफिल
मैं तो कजरा लगा के आयी हूँ
मैं तो गजरा लगा के आयी हूँ
ओ दिलवाले थामो दिल मैं तो
सझ के सझा के आयी हूँ
मैं तो कजरा लगा के आयी हूँ
मैं तो गजरा लगा के आयी हूँ
ओ दिलवाले थामो दिल मैं तो
सझ के सझा के आयी हूँ
मैं तो कजरा लगा के आयी हूँ

बाबू लोगो आओ आओ मुझसे आंख मिला लो
दुनिया की इस भीड़ में अपना दिल से दिल तकरा लो
मैं जंगल की चंचल एक नजर तो डालो
दिल के दिल में रह जायेंगे अरमा तो निकालो
मैं तो कजरा लगा के आयी हूँ
मैं तो गजरा लगा के आयी हूँ
ओ दिलवालों थामो दिल मैं तो
सझ के सझा के आयी हूँ
मै तो कजरा लगा के आयी हूँ

आती जाती छईया है ये दो दिन की जवानी
जब जाये न मूड के देखे ये जालिम है पानी
बीतेगी कुछ मौज उड़ा लो कर बैठो मनमानी
चलता फिरता जीवन क्या है जैसे बहता पानी
मैं तो कजरा लगा के आयी हूँ
मैं तो गजरा लगा के आयी हूँ
ओ दिलवालों थामो दिल मैं तो
सझ के सझा के आयी हूँ
मैं तो कजरा लगा के आयी हूँ

चाहत की तो रीत यही है दिल दे दो दिल ले लो
मेरा तीर निशानी समझो अपने दिल पर झेलो
दुनिया खुद है खेल तमाशा तुम भी इससे खेलो
जीना है तो प्यार करो तुम ऐ मेरे अलबेलों
मैं तो कजरा लगा के आयी हूँ
मैं तो गजरा लगा के आयी हूँ
ओ दिलवालों थामो दिल मैं तो
सझ के सझा के आयी हूँ
मैं तो कजरा लगा के आयी हूँ
मैं तो गजरा लगा के आयी हूँ
ओ दिलवालों थामो दिल मैं तो
सझ के सझा के आयी हूँ
मैं तो कजरा लगा के आयी हूँ.

Curiosidades sobre a música Gore Gore Gaal Pe de Lata Mangeshkar

De quem é a composição da música “Gore Gore Gaal Pe” de Lata Mangeshkar?
A música “Gore Gore Gaal Pe” de Lata Mangeshkar foi composta por JAIKSHAN SHANKAR, JAIPURI HASRAT.

Músicas mais populares de Lata Mangeshkar

Outros artistas de Film score