Duniyawalon Se Door [Revival]
दूँनियावालों से दूर जलनेवालो से दूर
आजा आजा चले कहीं दुर, कहीं दूर, कहीं दूर
दूँनियावालों से दूर जलनेवालो से दूर
आजा आजा चले कहीं दुर, कहीं दूर, कहीं दूर
वो प्यार का जहाँ है, हर दिल पे मेहरबान है
कुछ और वो ज़मीन है, कुछ और आसमान है
ना ज़ुल्म का निशान है, ना ग़म की दास्तां है
हर कोइ जीसको समझे वो प्यार की ज़ुबान है
दूँनियावालों से दूर जलनेवालो से दूर
आजा आजा चले कहीं दुर, कहीं दूर, कहीं दूर
हाथों में हाथ डाले खुद को बिना सम्भाले
निकलेंगे हम जिधर से हो जाएँगे उजाले
चंदा कहेगा हंसकर सिने पे हाथ रखकर
वो जा रहे हैं देखो दो प्यार करने वाले
दूँनियावालों से दूर जलनेवालो से दूर
आजा आजा चले कहीं दुर, कहीं दूर, कहीं दूर
दूँनियावालों से दूर जलनेवालो से दूर (दूँनियावालों से दूर जलनेवालो से दूर)
आजा आजा चले कहीं दुर, कहीं दूर, कहीं दूर (आजा आजा चले कहीं दुर, कहीं दूर, कहीं दूर)
हम्म हम्म म्म म्म म्म म्म्म म्म म्म्म (हम्म हम्म म्म म्म म्म म्म्म म्म म्म्म)