Dil Todne Wale Tujhe Dil

Naushad, Shakeel Badayuni

दिल तोड़ने वाले
तुझे दिल ढूंढ रहा है
तुझे दिल ढूंढ रहा है
आवाज़ दे तू कौन सी नगरी में
छुपा है दिल तोड़ने वाले

तू हम को जो मिल जाये
तो हाल अपना सुनाये
खुद रोए कभी और
कभी तुझको रुलाये
कभी तुझको रुलाये
वो दाग दिखाये जो
हमें तूने दिया है

ए दिल के सहारे
तुझे दिल ढूंढ रहा है
तुझे दिल ढूंढ रहा है
सीने में तेरी याद का
तूफान उठा है
ए दिल के सहारे

दिल में तो ये हसरत है
तेरे पास मैं आऊ
नज़रों से गिरा हो तो
नज़र कैसे मिलाउ
नज़र कैसे मिलाउ
बदनाम हु नकाम हु
क्या मुझ में रहा है
ए दिल के सहारे
तुझे दिल ढूंढ रहा है
तुझे दिल ढूंढ रहा है

दिखला के कनारे
मुझे मल्लाह ने लूटा
कश्ती भी गयी हाथ से
पतवार भी छूता
पतवार भी छूता
अब और न जाने मेरी
तक़दीर में क्या है
दिल तोड़ने वाले
तुझे दिल ढूंढ रहा है
तुझे दिल ढूंढ रहा है

बेचैन उधर तू है
तो मजबूर इधर हम
बैठे है छुपाए हुए
अश्क़ो में तेरा गम
अश्क़ो में तेरा गम
हर चोट उभर आयी है
हर ज़ख्म हरा है
दिल तोड़ने वाले
तुझे दिल ढूंढ रहा है
तुझे दिल ढूंढ रहा है

Curiosidades sobre a música Dil Todne Wale Tujhe Dil de Lata Mangeshkar

De quem é a composição da música “Dil Todne Wale Tujhe Dil” de Lata Mangeshkar?
A música “Dil Todne Wale Tujhe Dil” de Lata Mangeshkar foi composta por Naushad, Shakeel Badayuni.

Músicas mais populares de Lata Mangeshkar

Outros artistas de Film score