Dil Tod Ke Jane Wale

Mulkraj Bhakri

हसरते बर्बाद मेरी
दिल के अरमान चूर है
बेबसी अपनी पे मैं
आंसू बहु रात दिन
दिल के तोड़ के जानेवाले ओ
मुंह मोड़ के जानेवाले ओ
तू जहाँ भी रहे आबाद रहे
आबाद रहे
तेरी याद में एक दिल रोता है
इतना पर तुझको याद रहे
तू जहाँ भी रहे आबाद रहे
आबाद रहे
दिल के तोड़ के जानेवाले ओ
मुंह मोड़ के जानेवाले ओ

तक़दीर के मालिक ने किस दिन
मुझ बेबस की तक़दीर लिखी
सब रंग ज़ालिम दुनिया के दिए
मेरे किस्मत में यह लकीर लिखी
यह बदकिस्मत बर्बाद रहे
यह बदकिस्मत बर्बाद रहे
तू जहाँ भी रहे आबाद रहे
आबाद रहे
दिल के तोड़ के जानेवाले ओ
मुंह मोड़ के जानेवाले ओ
तू जहाँ भी रहे आबाद रहे
आबाद रहे
दिल के तोड़ के जानेवाले ओ
मुंह मोड़ के जानेवाले ओ

मेरी मिट गयी सारी हसरतें
मेरे अरमानों का खून हुआ
तूने प्यार के बदले दर्द दिया
दिल से निकलेगी यही दुआ
ग़म देने वाला शाज़ रहे
ग़म देने वाला शाज़ रहे
तू जहाँ भी रहे आबाद रहे
आबाद रहे
दिल के तोड़ के जानेवाले ओ
मुंह मोड़ के जानेवाले ओ
तू जहाँ भी रहे आबाद रहे
आबाद रहे
दिल के तोड़ के जानेवाले ओ
मुंह मोड़ के जानेवाले ओ

Curiosidades sobre a música Dil Tod Ke Jane Wale de Lata Mangeshkar

De quem é a composição da música “Dil Tod Ke Jane Wale” de Lata Mangeshkar?
A música “Dil Tod Ke Jane Wale” de Lata Mangeshkar foi composta por Mulkraj Bhakri.

Músicas mais populares de Lata Mangeshkar

Outros artistas de Film score