Dil Ne Phir Yaad Kiya

NAKSHAB, KHEMCHAND PRAKASH

दिल ने फिर याद किया
बेवफा लौट भी आ
दिल ने फिर याद किया
बेवफा लौट भी आ
बेवफा लौट भी आ
बेवफा लौट भी आ
दिल ने फिर याद किया
बेवफा लौट भी आ

दिल में फिर हूक उठी
दिल का फिर खून हुआ
दिल में फिर हूक उठी
दिल का फिर खून हुआ
दिल ने फिर याद किया
बेवफा लौट भी आ

मैंने एक ख्वाब सा
देखा था जो पूरा न हुआ
मुझको दुनिया से
शिकायत हैं न किस्मत से गिला
आसरा देके मोहब्बत
ने मुझे लूट लिया
आसरा देके मोहब्बत
ने मुझे लूट लिया
बेवफा लौट भी आ
दिल ने फिर याद किया
बेवफा लौट भी आ

है क्या जल गया साइन से जो उठता हैं धुआं
डर हैं इस आग में
जल जाये न उल्फ़त का नशा
रूठने वाले मोहब्बत को
मुशीबत न बना
रूठने वाले मोहब्बत को
मुशीबत न बना
बेवफा लौट भी आ
बेवफा लौट भी आ
दिल ने फिर याद किया
बेवफा लौट भी आ

दिल में फिर हूक उठी
दिल का फिर खून हुआ
दिल में फिर हूक उठी
दिल का फिर खून हुआ
दिल ने फिर याद किया
बेवफा लौट भी आ
बेवफा लौट भी आ

Curiosidades sobre a música Dil Ne Phir Yaad Kiya de Lata Mangeshkar

De quem é a composição da música “Dil Ne Phir Yaad Kiya” de Lata Mangeshkar?
A música “Dil Ne Phir Yaad Kiya” de Lata Mangeshkar foi composta por NAKSHAB, KHEMCHAND PRAKASH.

Músicas mais populares de Lata Mangeshkar

Outros artistas de Film score