Der Andhera Hua Mast Savera Hua

Hasrat Jaipuri

दूर अँधेरा हुआ, मस्त सवेरा हुआ
मैं नाचूँ रे, आज मैं गाऊँ रे
धूप ख़ुशी की छाई, जान गले में आई
मैं नाचूँ रे, आज मैं गाऊँ रे

डोले रे अंग-अंग, मस्ती की ताल पर
झूले पतंग जैसे, चुटकी की ताल पर
लहराऊँ-बलखाऊँ जैसे बदरिया
मैं नाचूँ रे,आज मैं गाऊँ रे
दूर अँधेरा हुआ

देखो जी देखो गोरी, नाचे छमा छम
जल की मछरिया तो, कूदे धमा धम
फूल बजाए, मंजीरे छना छन
बाजे जी दिल की ढोलक, धना धन
मैं नाचूँ रे, आज मैं गाऊँ रे
दूर अँधेरा हुआ मस्त सवेरा हुआ
मैं नाचूँ रे, आज मैं गाऊँ रे

ऊँचे-ऊँचे अंबुआ के झूले पे झूलूँ
फूलों की बात क्या तारों को छू लूँ
शरमा के ओढूँगी, बादल चुनरिया
शरमा के ओढूँगी, बादल चुनरिया
मैं नाचूँ रे, आज मैं गाऊँ रे
दूर अँधेरा हुआ
मस्त सवेरा हुआ
मैं नाचूँ रे,आज मैं गाऊँ रे

छेड़े पवन भी अपनी सितार को
मौजें नशे की आई बहार को
घूमे रे, झूमे रे सारी नगरिया
मैं नाचूँ रे, आज मैं गाऊँ रे
दूर अँधेरा हुआ मस्त सवेरा हुआ
मैं नाचूँ रे, आज मैं गाऊँ रे

Curiosidades sobre a música Der Andhera Hua Mast Savera Hua de Lata Mangeshkar

De quem é a composição da música “Der Andhera Hua Mast Savera Hua” de Lata Mangeshkar?
A música “Der Andhera Hua Mast Savera Hua” de Lata Mangeshkar foi composta por Hasrat Jaipuri.

Músicas mais populares de Lata Mangeshkar

Outros artistas de Film score