Dekha Hai Sapna Koi

Lata Mangeshkar

आ आ आ आ
देखा है सपना कोई
तू क्यों रोया है सोते हुए
तू क्यों रोया है सोते हुए
ऐसा न होगा कभी
तेरे पापा के होते हुए
तेरे पापा के होते हुए

तेरे खिलौने जो मैंने भी तोड़े
रोकेंगे मुझको वो आयेंगे दौड़े
आएंगे दौड़े
देखेंगे कैसे भला
अपने मुन्ने को रोते हुए
अपने मुन्ने को रोते हुए

क्या वो अकेला हमें छोड़ देंगे
मै कैसे मनु वो दिल तोड़ देंगे
दिल तोड़ देंगे
माझी तो देखे नहीं
अपनी नैया डुबोते हुए
अपनी नैया डुबोते हुए

क्या तेरे दुःख सुख से अंजान है वो
ये घर है मंदिर तो भगवन है वो
भगवन है वो
बेटा हमें डर है क्या
उनके मंदिर में होते हुए
उनके मंदिर में होते हुए
उनके मंदिर में होते हुए

Músicas mais populares de Lata Mangeshkar

Outros artistas de Film score