Bhola Bhala Mukhda Teri

Qamar Jalalabadi

भोला भला मुखड़ा हो जी
भोला भला मुखड़ा तेरा
उमर अठारह साल है
क्यू ना काहु गोरी ये
कमाल है कमाल है
कमाल है कमाल है
कमाल है कमाल है

जान नहीं पहचान नहीं हो जी
जान नहीं पहचान नहीं
फिर भी तेरा ये हाल है
क्यू ना काहु परदेसी ये
कमाल है कमाल है
कमाल है कमाल है
कमाल है कमाल है

ये मतवाले ये दिलवाले
बाते बड़ी बनाते है
ये मतवाले ये दिलवाले
बाते बड़ी बनाते है
दिल पर रखे हाथ बेचारे
पीछे पीछे आते है
पीछे पीछे आते है जी
पीछे पीछे आते है
इधर उधर की बातो मे हो जी
इधर उधर की बातो मे
कोई गहरी गहरी चाल है
क्यू ना काहु परदेसी ये
कमाल है कमाल है
कमाल है कमाल है
कमाल है कमाल है

अपने नैन उठाके गोरी
डाल दे मेरे नैनो मे
देख मेरी किस्मत की कहानी
लिखी है तेरे नैनो मे
लिखी है तेरे नैनो मे जी
लिखी है तेरे नैनो मे
नैनो से दिल मे आ जाओ हो जी
नैनो से दिल मे आ जाओ
बोलो क्या ख़याल है
क्यू ना काहु गोरी ये
कमाल है कमाल है
कमाल है कमाल है
कमाल है कमाल है

ठहरो ठहरो ओ जादूगर
ये क्या मुजको हो गया
ठहरो ठहरो ओ जादूगर
ये क्या मुजको हो गया
अभी तो दिल था पास हमारे
जाने कहा खो गया
जाने कहा खो गया जी
जाने कहा खो गया
जो है तेरा हाल सावरे हो जी
जो है तेरा हाल सावरे
मेरा भी वो हाल है
क्यू ना काहु परदेसी ये
कमाल है कमाल है
कमाल है कमाल है
कमाल है कमाल है

अजी भोला भला मुखड़ा हो जी
भोला भला मुखड़ा तेरा
उमर अठारह साल है
क्यू ना काहु गोरी ये
कमाल है कमाल है (कमाल है कमाल है)
कमाल है कमाल है (कमाल है कमाल है)
कमाल है कमाल है (कमाल है कमाल है)

Curiosidades sobre a música Bhola Bhala Mukhda Teri de Lata Mangeshkar

De quem é a composição da música “Bhola Bhala Mukhda Teri” de Lata Mangeshkar?
A música “Bhola Bhala Mukhda Teri” de Lata Mangeshkar foi composta por Qamar Jalalabadi.

Músicas mais populares de Lata Mangeshkar

Outros artistas de Film score