Beeti Na Bitai Raina [Edited]

GULZAR, RAHUL DEV BURMAN

बीती ना बिताई रैना
बिरहा की जाई रैना

ये जो national award इस गाने को मिला है
जो की बहुत अच्छी बात है
दूसरा और एक गाना था बहुत पुराना एक गाना
मुझे याद नहीं आ रहा है
बहुत पुराना नहीं है वो आपको बहुत आदात हो गई है
National award की दूसरा गाना भी आप ही का compose किया हुआ है
बीती ना बिताए रैना जिस पे दीदी ने शुरुवात किया था
वो भी क्या बात थी कमाल था
ज़रा बताएँगे वो सीन क्या था
बीती ना बिताए रैना मुझे ये याद है संजीव के साथ उनकी choice कर रहे थे
इस गाने में जो दुःख दर्द महसूस होता है हमेशा आँखों में ग्लिसरीन लगाया करते थे संजीव
ये पहली बार उन्होंने कहा था इस में मुझे ग्लिसरीन नहीं है
ये गाना सुनके जब इसके बोल मैं गाता हूँ तो हर बार आतें हैं
इस गाने में जो दर्द था दीदी ने गाने में express किया है
ये गाना मेरे duet भी था भूपिंदर ने गाया था एक आन्तरा गाया था
एक अंतरा उसी दूसरा दीदी का है
जो जया ने लिखा है

भीगी हुई अंखियों ने लाख बुझाई रैना
बीती ना बिताई रैना

बीती हुई बतियाँ कोई दोहराये
भूले हुए नामों से कोई तो बुलाये
बीती हुई बतियाँ कोई दोहराये
भूले हुए नामों से कोई तो बुलाये
चाँद हो हो
हो हो हो हो हो हो

हो हो चाँद की बिन दीवाली
बिन दीवाली रतिया
जागी हुई अंखियों में रात ना आई रैना
बीती ना बिताई रैना
बिरहा की जाई रैना
भीगी हुई अंखियों ने लाख बुझाई रैना
बीती ना बिताई रैना

युग आते हैं और युग जाए
छोटी छोटी यादों के

पल नहीं जाए
झूठ से काली लागे, लागे काली रतिया
रूठी हुईं अंखियों ने लाख मनाई रैना

बीती ना बिताई रैना
बिरहा की जाई रैना
भीगी हुई अंखियों ने लाख बुझाई रैना
बीती ना बिताई रैना
बिरहा की जाई रैना
भीगी हुई अंखियों ने लाख बुझाई रैना
बीती ना बिताई रैना

Curiosidades sobre a música Beeti Na Bitai Raina [Edited] de Lata Mangeshkar

De quem é a composição da música “Beeti Na Bitai Raina [Edited]” de Lata Mangeshkar?
A música “Beeti Na Bitai Raina [Edited]” de Lata Mangeshkar foi composta por GULZAR, RAHUL DEV BURMAN.

Músicas mais populares de Lata Mangeshkar

Outros artistas de Film score