Baghon Mein Khilte Hai Phool

CHITRAGUPTA, RAJINDER KRISHAN

बागों में खिलते हैं फूल क़सम तेरी आँखों की खा के
बागों में खिलते हैं फूल क़सम तेरी आँखों की खा के

आई समझ में जो भूल गिरे तेरे क़दमों में आ के
आई समझ में जो भूल गिरे तेरे क़दमों में आ के

घूँघट के पीछे ये रूप सादा
बदली में जैसे हो चाँद आधा
घूँघट के पीछे ये रूप सादा
बदली में जैसे हो चाँद आधा

तुम मेरे सपनों के नटखट कन्हैया
तुम मेरे सपनों के नटखट कन्हैया
मैं हूँ तुम्हारे ख़्वाबों की राधा

हो बागों में खिलते हैं फूल क़सम तेरी आँखों की खा के
आई समझ में जो भूल गिरे तेरे क़दमों में आ के

आँखों में रखना दिल में बसाना
धरती के ज़र्रे को तारा बनाना
आँखों में रखना दिल में बसाना
धरती के ज़र्रे को तारा बनाना

जीवन की राहों के मासूम साथी
जीवन की राहों के मासूम साथी
तेरी नज़र पे लुटा दूँ ज़माना

ओ ओ बागों में खिलते हैं फूल क़सम तेरी आँखों की खा के
आई समझ में जो भूल गिरे तेरे क़दमों में आ के

Curiosidades sobre a música Baghon Mein Khilte Hai Phool de Lata Mangeshkar

De quem é a composição da música “Baghon Mein Khilte Hai Phool” de Lata Mangeshkar?
A música “Baghon Mein Khilte Hai Phool” de Lata Mangeshkar foi composta por CHITRAGUPTA, RAJINDER KRISHAN.

Músicas mais populares de Lata Mangeshkar

Outros artistas de Film score