Badli Mein Chhupe Chand Ne

C Ramchandra, Rajinder Krishnan

बदली में च्छूपे चाँद ने
कुच्छ मुझसे कहा है
बदली में च्छूपे चाँद ने
कुच्छ मुझसे कहा है
हमने भी सुना है
गाती हुई इक गीत नया
आई हवा है
हमने भी सुना है

ये रंग भारी रात
ये चंदा ये सितारे
ये रंग भारी रात
ये चंदा ये सितारे
एक साथ हमें देख के
करते हैं इशारे
कहते हैं ज़मीन पर
कोई दिल दिलसे मिला है
हमने भी सुना है
बदली में च्छूपे चाँद ने
कुच्छ मुझसे कहा है
हमने भी सुना है

दो चाँद चमकते हैं
मैं किस चाँद को देखूं
दो चाँद चमकते हैं
मैं किस चाँद को देखूं
उस चाँद को मैं छ्चोड़ के
इस चाड्द को देखूं
वो चाँद तो दुनिया का है
ये चाँद मेरा है
हमने भी सुना है
बदली में च्छूपे चाँद ने
कुच्छ मुझसे कहा है
हमने भी सुना है

मत देख मेरे चाँद को
ओ चाँद जलन से
मत देख मेरे चाँद को
ओ चाँद जलन से
मैं तोड़ के रख दूँगी
तुझे नील गगन से
मिलते हुए दिल देख के
ये चाँद जला है
हमने भी सुना है
बदली में च्छूपे चाँद ने
कुच्छ मुझसे कहा है
हमने भी सुना है

Curiosidades sobre a música Badli Mein Chhupe Chand Ne de Lata Mangeshkar

De quem é a composição da música “Badli Mein Chhupe Chand Ne” de Lata Mangeshkar?
A música “Badli Mein Chhupe Chand Ne” de Lata Mangeshkar foi composta por C Ramchandra, Rajinder Krishnan.

Músicas mais populares de Lata Mangeshkar

Outros artistas de Film score