Baby Tu Chhoti Hai

ANANDSHI BAKSHI, R D Burman

उमर हैं सत्रह साल इतनी लंबी चोटी हैं
देखो मेरी आँख भी सतरंज की गोटी हैं

बेबी तू छोटी हैं बेबी तू छोटी हैं

उमर हैं सत्रह साल इतनी लंबी चोटी हैं
देखो मेरी आँख भी सतरंज की गोटी हैं

चोरी से तुम सब क्या बातें करती हो
मुझको बतलाओ क्यू मुझसे डरती हो
हा खुद को तुम इतना खिलाड़ी ना समझो
मुझको तुम इतना अनाड़ी ना समझो
अच्छा ये बताओ प्यार क्या चीज़ होती हैं
अरे बेबी तू छोटी हैं

बेबी तू छोटी हैं

उमर हैं सत्रह साल इतनी लंबी चोटी हैं
देखो मेरी आँख भी सतरंज की गोटी हैं

कलियों को भवरा क्यू चूमा करता हैं
पर्वत पे बादल क्यू झूमा करता हैं
बताओ कैसे
ह्म मैं क्या जानू
तुझ पे भी जिस दिन जवानी आएगी
तेरी समझ मे ये कहानी आएगी
हा जागता हैं फर्श क्यू जब दुनिया सोती हैं
अरे बेबी तू छोटी हैं बेबी तू छोटी हैं

बेबी तू छोटी हैं बेबी तू छोटी हैं

उमर हैं सत्रह साल इतनी लंबी चोटी हैं
देखो मेरी आँख भी सतरंज की गोटी हैं
ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला ला ला

बेबी तू छोटी हैं बेबी तू छोटी हैं
बेबी तू छोटी हैं बेबी तू छोटी हैं

Curiosidades sobre a música Baby Tu Chhoti Hai de Lata Mangeshkar

De quem é a composição da música “Baby Tu Chhoti Hai” de Lata Mangeshkar?
A música “Baby Tu Chhoti Hai” de Lata Mangeshkar foi composta por ANANDSHI BAKSHI, R D Burman.

Músicas mais populares de Lata Mangeshkar

Outros artistas de Film score