Ae Mere Chaman Mein Hoon

KUMAR HEMANT, Rajinder Krishnan

कौन है और कहा है
ये ना तू जान सके
मेरी आवाज़ से पहचान
जो पहचान सके
आए मेरे चमन
मैं हू वो कली
आए मेरे चमन मैं हू वो कली
जो फ़िज़ा में तुझसे बिच्छाद गयी
किसी बदनसीब की बात हू
किसी बदनसीब की बात हू
जो बनी तो बनके बिगड़ गयी
आए मेरे चमन
मैं हू वो कली

मेरी हसरातो ने गरूर से
तुझे आज जो देखा दूर से
मेरी हसरातो ने गरूर से
तुझे आज जो देखा दूर से
है कसम तेरी मेरी जान मे
है कसम तेरी मेरी जान मे
नयी एक जान सी पड़ गयी
आए मेरे चमन
मैं हू वो कली

ज़रा देख ले मुझे एक नज़र
तुझे क्या खबर मेरे बेख़बर
ज़रा देख ले मुझे एक नज़र
तुझे क्या खबर मेरे बेख़बर
मेरी ज़िंदगी की बाहर तो
मेरी ज़िंदगी की बाहर तो
तेरी आरज़ू मैं उजड़ गयी
आए मेरे चमन मई हू वो कली
जो फ़िज़ा में तुझसे बिच्छाद गयी
किसी बदनसीब की बात हू
जो बनी तो बनके बिगड़ गयी
आए मेरे चमन
मैं हू वो कली

Curiosidades sobre a música Ae Mere Chaman Mein Hoon de Lata Mangeshkar

De quem é a composição da música “Ae Mere Chaman Mein Hoon” de Lata Mangeshkar?
A música “Ae Mere Chaman Mein Hoon” de Lata Mangeshkar foi composta por KUMAR HEMANT, Rajinder Krishnan.

Músicas mais populares de Lata Mangeshkar

Outros artistas de Film score