Ab Kaun Sahara Hain

KHEMCHAND PRAKASH, PREM DHAWAN

अब कौन सहारा है
अब कौन सहारा है
जब तेरा सहारा छूट गया
जब तेरा सहारा छूट गया
जब तेरा सहारा छूट गया
जब तेरा सहारा छूट गया
तुम ही क्या
तुम ही क्या रूठ गए
हमसे तो ज़माना रूठ गया
हमसे तो ज़माना रूठ गया

तक़दीर का रोना क्या
तक़दीर का रोना क्या
दुनिया से शिकायत क्या
दिल में
दिल में बसनेवाला
जब दिल की ही दुनिया लुट गया
जब दिल की ही दुनिया लुट गया

दो दिल मिलकर भी दूर रहे
मजबूर थे हम मजबूर रहे
मजबूर थे हम मजबूर रहे
इन हाथों
इन हाथों में आकर भी
हाय उनका दामन छूट गया
हाय उनका दामन छूट गया

हम ग़म के आंसू पी लेंगे
हम दो दिन यूँ ही जी लेंगे
हम ग़म के आंसू पी लेंगे
हम दो दिन यूँ ही जी लेंगे
तुम शायद
तुम शाद रहो आबाद
अपना तो नसीबा फूट गया
अपना तो नसीबा फूट गया
अब कौन सहारा है
जब तेरा सहारा छूट गया
जब तेरा सहारा छूट गया

Curiosidades sobre a música Ab Kaun Sahara Hain de Lata Mangeshkar

De quem é a composição da música “Ab Kaun Sahara Hain” de Lata Mangeshkar?
A música “Ab Kaun Sahara Hain” de Lata Mangeshkar foi composta por KHEMCHAND PRAKASH, PREM DHAWAN.

Músicas mais populares de Lata Mangeshkar

Outros artistas de Film score