Aao Manayen Jashne Muhabbat

Majrooh Sultanpuri, Roshan Rajesh

आओ मनाये जश्ने मोहब्बत
जाम उठाये जाम के बाद
शाम से पहले कौन सोचे
क्या होना है शाम के बाद
आओ मनाये

हमारी तमन्ना तुम्हे
प्यार करना हमें और करना क्या
हमें और करना क्या
मोहब्बत में रुस्वा
हुए भी तोह क्या है
दुनिया से डरना है क्या
आगे कोई इल्जाम नहीं है
चाहत के इल्जाम के बाद
आओ मनाये जश्ने मोहब्बत
जाम उठाये जाम के बाद
आओ मनाये

यह आलम है जैसे उड़ा जा
रहा हो तुम्हे लेके बहो में
तुम्हे लेके बहो में
तुम्हारे लबों से हमारे
लबों तक नहीं कोई राह में
कैसे कोई अब्ब दिल को संभाले
इतने हसीं पैगाम के बाद

आओ मनाये जश्ने मोहब्बत
जाम उठाये जाम के बाद
शाम से पहले कौन
सोचे क्या होना है
शाम के बाद आओ मनाये

Curiosidades sobre a música Aao Manayen Jashne Muhabbat de Lata Mangeshkar

De quem é a composição da música “Aao Manayen Jashne Muhabbat” de Lata Mangeshkar?
A música “Aao Manayen Jashne Muhabbat” de Lata Mangeshkar foi composta por Majrooh Sultanpuri, Roshan Rajesh.

Músicas mais populares de Lata Mangeshkar

Outros artistas de Film score