Aankh Se Door Na Ho

AHMED FARAZ, JAGJIT SINGH

आँख से दूर न हो दिल से उतर जायेगा
आँख से दूर न हो दिल से उतर जायेगा
वक़्त का क्या है गुज़रता है गुज़र जायेगा
आँख से दूर न हो दिल से उतर जायेगा

इतना मानूस न हो ख़िल्वत-ए-ग़म से अपनी
इतना मानूस न हो ख़िल्वत-ए-ग़म से अपनी
तू कभी ख़ुद को भी देखेगा तो डर जायेगा
वक़्त का क्या है गुज़रता है गुज़र जायेगा
आँख से दूर न हो दिल से उतर जायेगा

तुम सर-ए-राह-ए-वफ़ा देखते रह जाओगे
तुम सर-ए-राह-ए-वफ़ा देखते रह जाओगे
और वो बाम-ए-रफ़ाक़त से उतर जायेगा
वक़्त का क्या है गुज़रता है गुज़र जायेगा
आँख से दूर न हो दिल से उतर जायेगा

ज़िन्दगी तेरी अता है तो ये जानेवाला
ज़िन्दगी तेरी अता है तो ये जानेवाला
तेरी बख़्शीश तेरी दहलीज़ पे धर जायेगा
वक़्त का क्या है गुज़रता है गुज़र जायेगा
आँख से दूर न हो दिल से उतर जायेगा

Curiosidades sobre a música Aankh Se Door Na Ho de Lata Mangeshkar

De quem é a composição da música “Aankh Se Door Na Ho” de Lata Mangeshkar?
A música “Aankh Se Door Na Ho” de Lata Mangeshkar foi composta por AHMED FARAZ, JAGJIT SINGH.

Músicas mais populares de Lata Mangeshkar

Outros artistas de Film score