Aaj Madhosh Hua Jaye Re [Classic Revival]

NEERAJ, S. D. BURMAN

आज मदहोश हुआ जाए रे
जाए रे, जाए रे

आज मदहोश हुआ जाए रे
मेरा मन, मेरा मन, मेरा मन
बिना ही बात मुस्कुराए रे
मेरा मन, मेरा मन, मेरा मन
आज मदहोश हुआ जाए रे
मेरा मन, मेरा मन, मेरा मन

ओ री, कली सजा तू डोली
ओ री, लहर पहना तू पायल
ओ री, नदी दिखा तू दर्पण
ओ री, किरण ओढ़ा तू आँचल
इक जोगन है बनी आज दुल्हन, हो-हो-हो
आओ उड़ जाए कहीं बनके पवन, हो-हो-हो
आज मदहोश हुआ जाए रे
मेरा मन, मेरा मन, मेरा मन

शरारत करने को ललचाए रे
मेरा मन, मेरा मन, मेरा मन

ए, यहाँ हमें ज़माना देखें
तो
आओ चलो कही छूप जाए
अच्छा

यहाँ हमें ज़माना देखें
आओ चलो कही छूप जाए
भीगा-भीगा नशीला दिन है
कैसे कहो प्यासे रह पाए
तू मेरी, मैं हूँ तेरा, तेरी कसम, हो-हो

मैं तेरी, तू हैं मेरा, मेरी कसम, हो-हो-हो
आज मदहोश हुआ जाए रे
मेरा मन, मेरा मन, मेरा मन

शरारत करने को ललचाए रे
मेरा मन, मेरा मन, मेरा मन

रोम-रोम बहे सुर धारा
अंग-अंग बजे शहनाई

रोम-रोम बहे सुर धारा
अंग-अंग बजे शहनाई
जीवन सारा मिला एक पल में
जाने कैसी घड़ी ये आयी

छू लिया आज मैंने सारा गगन, हो-हो-हो
नाचे मन आज मोरा छूम छनन, हो-हो-हो
आज मदहोश हुआ जाए रे
मेरा मन, मेरा मन, मेरा मन

शरारत करने को ललचाए रे
मेरा मन, मेरा मन, मेरा मन
बिना ही बात मुस्कुराए रे
मेरा मन
मेरा मन
मेरा मन

Curiosidades sobre a música Aaj Madhosh Hua Jaye Re [Classic Revival] de Lata Mangeshkar

De quem é a composição da música “Aaj Madhosh Hua Jaye Re [Classic Revival]” de Lata Mangeshkar?
A música “Aaj Madhosh Hua Jaye Re [Classic Revival]” de Lata Mangeshkar foi composta por NEERAJ, S. D. BURMAN.

Músicas mais populares de Lata Mangeshkar

Outros artistas de Film score