Aaj Ka Din

Amit Khanna, Roshan Rajesh

आज का दिन कोई भूल न
आज का दिन कोई भूले
न सपना मेरा
कौन है हम पूछो ज़रा
पूछो पूछो पापा
दोस्त है ये पापा का
दोस्त है ये पापा का
पूछो ज़रा
मेरी बात सुन
मेरे पास आ जरा
मामा

रोज़ रात को प्यारी
प्यारी कोई कहानी
कौन सुनता है
रोज़ बनाकर अच्छी अच्छी चीजे
तुमको कौन खिलता है
कौन पसंद अब तू ही बता
कौन पसंद अब तू ही बता
जल्दी ज़रा
फिर न कहना शहर करा

आसमान पे उड़ने
मेरे संग बोलो
किसको चलना है
टूटी फूटी चॉकलेट खाना
नए नए टोमिक
किसको पड़ना है
कौन पसंद तू ही बता
कौन पसंद तू ही बता
जल्दी ज़रा
चीटिंग नहीं कर
सच सच बता

शाम को लूटेंगे हम तब सब
मिलकर मौज मनाएंगे
हैप्पी बर्थडे टू यू
हैप्पी बर्थडे वाला गण
हंस हंस कर फिर
सब दोहरायेंगे
हम दोनों का तू प्यारा
हम दोनों का तू प्यारा
प्यारा बेटा
दुगना प्यार डबल मज़ा
दुगना प्यार डबल मज़ा

Curiosidades sobre a música Aaj Ka Din de Lata Mangeshkar

De quem é a composição da música “Aaj Ka Din” de Lata Mangeshkar?
A música “Aaj Ka Din” de Lata Mangeshkar foi composta por Amit Khanna, Roshan Rajesh.

Músicas mais populares de Lata Mangeshkar

Outros artistas de Film score