Aa Lag Ja Gale Mere Lehra Ke

Sonik-Omi, Gulshan Bawra

आ लग जा गले मेरे लेहराके
आ लग जा गले मेरे लेहराके
कोई शिकवा गिला न रहे
कोई शिकवा गिला न रहे
मैं भी नैनो की भाषा समझती हु
मैं भी नैनो की भाषा समझती हु
आ गयी हूँ तेरे बिन कहे
आ गयी हूँ तेरे बिन कहे
आ लग जा गले मेरे लेहराके

तेरी जुल्फों के साये में गुजरे जो
दिन वही तो हसी जिंदगी के है
तेरी जुल्फों के साये में गुजरे जो
दिन वही तो हसी जिंदगी के है
तेरी बाहों के घेरे में बाईट जो
बस वही पल तो मेरी ख़ुशी के है
हो गया फैसला दो दिलो में
हो गया फैसला दो दिलो में तो
हो गया फैसला दो दिलो में तो
फैसला फिर भला क्यों रहे
फैसला फिर भला क्यों रहे
मैं भी नैनो की भाषा समझती हु

इस मिलान की जिसे भी जलन होगी
और भी मिलके जलायेंगे
इस मिलान की जिसे भी जलन होगी
और भी मिलके जलायेंगे
प्यार का दर्द होता है कुछ ऐसा
और बढ़ाता है जितना दबाएंगे
जो भी होना था वो हो गया है
जो भी होना था वो हो गया है जी
जो भी होना था वो हो गया है जी
अब जमाना कुछ भी कहे
अब जमाना कुछ भी कहे
आ लग जा गले मेरे लेहराके
आ लग जा गले मेरे लेहराके
कोई शिकवा गिला न रहे
कोई शिकवा गिला न रहे
मैं भी नैनो की भाषा समझती हु
मैं भी नैनो की भाषा समझती हु
आ गयी हूँ तेरे बिन कहे
आ गयी हूँ तेरे बिन कहे आ लग जा गले मेरे लेहराके

Curiosidades sobre a música Aa Lag Ja Gale Mere Lehra Ke de Lata Mangeshkar

De quem é a composição da música “Aa Lag Ja Gale Mere Lehra Ke” de Lata Mangeshkar?
A música “Aa Lag Ja Gale Mere Lehra Ke” de Lata Mangeshkar foi composta por Sonik-Omi, Gulshan Bawra.

Músicas mais populares de Lata Mangeshkar

Outros artistas de Film score