Tum Se Badhkar

Indeewar, Roshan Rajesh

तुमसे बढ़कर दुनिया में
तुमसे बढ़कर दुनिया में ना देखा कोई और
ज़ुबाँ पर आज दिल की बात आ गयी
तुमसे बढ़कर दुनिया में ना देखा कोई और
ज़ुबाँ पर आज दिल की बात आ गयी

क्या खूब आँखें हैं तेरी इनमें ज़िन्दगानी है मेरी
क्या खूब आँखें हैं तेरी इनमें ज़िन्दगानी है मेरी
जी लेंगे हम देख देख के इनको
क्या खूब आँखें हैं तेरी
तू ही तू ख्वाबों में
तू ही तू ख्वाबों में है ना दूजा कोई और
ज़ुबाँ पर आज दिल की बात आ गयी
तुमसे बढ़कर दुनिया में ना देखा कोई और (हम्म हम्म)
ज़ुबाँ पर आज दिल की बात आ गयी (हम्म हम्म)

सुंदरता तूने वो पाई नाज़ाँ है तुमपे खुदाई
नाज़ नहीं अपने पर फिर भी तुझको
सुंदरता तूने वो पाई
दिल का हसीं तेरे जैसा
दिल का हसीं तेरे जैसा ना देखा कोई और
ज़ुबाँ पर आज दिल की बात आ गयी
तुमसे बढ़कर दुनिया में ना देखा कोई और
ज़ुबाँ पर आज दिल की बात आ गयी

बातों में तेरी इक अदा है
तेरी अदा में वफ़ा है
फिर भी तुझसे मिलने को जी चाहे
बातों में तेरी इक अदा है
दिल में इतना प्यार लिए
दिल में इतना प्यार लिए ना आया कोई और
ज़ुबाँ पर आज दिल की बात आ गयी
तुमसे बढ़कर दुनिया में ना देखा कोई और
ज़ुबाँ पर आज दिल की बात आ गयी

Curiosidades sobre a música Tum Se Badhkar de Kishore Kumar

De quem é a composição da música “Tum Se Badhkar” de Kishore Kumar?
A música “Tum Se Badhkar” de Kishore Kumar foi composta por Indeewar, Roshan Rajesh.

Músicas mais populares de Kishore Kumar

Outros artistas de Film score