Teri Umar

R D Burman, Varma Malik

तेरी उम्र ५० या ५५ की
करे बाते जवानी और बचपन की
तेरी उम्र ५० या ५५ की
करे बाते जवानी और बचपन की
इस उम्र में करे ब्याह
ओ बाबू हओश में आ
न मुंह काला करवा
ओ बाबू हओश में आa
ये दुनिया कहेगी क्या
ओ बाबू हओश में आ

मैं जवान से नहीं काम बेटा
अभी मुझमे बहुत हैं डैम बेटा
मैं जवान से नहीं कम बेटा
अभी मुझमे बहुत हैं दम बेटा
कर सकता हु चार ब्याह
ओ बेटा न घबरा
न बीच में टांग अड़ा
ओ बेटा न घबरा
नहीं दुनिया की परवाह
ओ बिटवा न घबरा

४० साल के बाद जवानी पे
छा जाये बुढ़ापा
ढलती उम्र में सब कुछ ढल
जाये कुछ तओ समझ ले पापै
पड़ा अकाल में क्यओं पर्दा
ओ बाबू हओश में आ
अरे हओश में तओ हु
न मुंह काला करवा
ओ बाबू हओश में आ

वह उम्र नहीं चलती
दिल से दिल मिल जाता जब है
दुल्हन कओ तू लेस काम
वह उम्र का क्या मतलब
मुझे बाँधने दे तू सेहरा
ओ बेटा न घबरा
न बीच में टांग अड़ा
ओ बेटा न घबरा
नहीं दुनिया की परवाह
ओ बिटवा न घबरा

बापू बापू ये तुम्हे
क्या हओ गया हैं
कुछ नहीं छौरे
मैं जवान हओ गया हैं
लओगओ बेटे का दुसमन हैं
ये आवारा बाप
क्या बकते हैं रे
लओगओ बेटे का दुसमन हैं
ये आवारा बाप
शाद्दी का नंबर मेरा हैं
और करने चला बाप
मेरा चरखा नहीं चला
ओ बाबू हओश में आ
न मुंह काला करवा
ओ बाबू हओश में आ
ये दुनिया कहेगी क्या
ओ बाबू हओश में आ

सेहरा बंधेगा और बाजा बजेगा
और चलेगी आतिशबाजी
क्या मजा आएगा
सेहरा बंधेगा औरर बाजा बजेगा
और चलेगी आतिशबाजी
तू क्या तेरा बाप भी रओके
हओके रहेगी शादी
मेरे रस्ते से हैजा
ओ बिटवा न घबरा
न बीच में टांग अड़ा
ओ बेटा न घबरा
नहीं दुनिया की परवाह
ओ बिटवा न घबरा
न मुंह काला करवा
ओ बाबू हओश में आ
ये दुनिया कहेगी क्या
ओ बाबू हओश में आ
न बीच में टांग अड़ा
ओ बेटा न घबरा
नहीं दुनिया की परवाह
ओ बिटवा न घबरा

Curiosidades sobre a música Teri Umar de Kishore Kumar

De quem é a composição da música “Teri Umar” de Kishore Kumar?
A música “Teri Umar” de Kishore Kumar foi composta por R D Burman, Varma Malik.

Músicas mais populares de Kishore Kumar

Outros artistas de Film score