Tera Jaisa Koi

RAAMLAXMAN, RAVINDER RAWAL

तेरे जैसा कोई ख़ूबसूरत नहीं
तेरे जैसा कोई ख़ूबसूरत नहीं
मेरे जैसा कोई ख़ुशक़िस्मत नहीं
ये मेरा छोटा सा जहां ऐसा स्वर्ग है कहाँ
मेरा छोटा सा जहां ऐसा स्वर्ग है कहाँ
तेरे जैसा कोई ख़ूबसूरत नहीं
मेरे जैसा कोई ख़ुशक़िस्मत नहीं

सूरज चाँद तारे गगन के
जैसे रोशनी देने चमके
यूँ ही तेरी बिंदिया के दम से
मेरी दुनिया दिन रात दमके
सूरज चाँद तारे गगन के
जैसे रोशनी देने चमके
यूँ ही तेरी बिंदिया के दम से
मेरी दुनिया दिन रात दमके
तेरे हँसने से अच्छा महूरत नहीं
तेरे जैसा कोई खूबसूरत नहीं
मेरे जैसा कोई ख़ुशक़िस्मत नहीं

मैं भी आज ये मानता हूँ
कल तक जो ये दुनिया थी कहती
जग में हर सफ़ल आदमी के
पीछे एक औरत है रहती
मैं भी आज ये मानता हूँ
कल तक जो ये दुनिया थी कहती
जग में हर सफ़ल आदमी के
पीछे एक औरत है रहती
मुँह छुपाने की कोई ज़रूरत नहीं
तेरे जैसा कोई खूबसूरत नहीं
मेरे जैसा कोई ख़ुशक़िस्मत नहीं

कितना मुझे तुझपे यक़ीं है
हमदम तुझे कहना है मुश्क़िल
इतना तुझे कहता हूँ बस मैं
तुझ बिन ज़िंदा रहना है मुश्क़िल
कितना मुझे तुझपे यक़ीं है
हमदम तुझे कहना है मुश्क़िल
इतना तुझे कहता हूँ बस मैं
तुझ बिन ज़िंदा रहना है मुश्क़िल
नैनों में बिन तेरे कोई मूरत नहीं
हो तेरे जैसा कोई खूबसूरत नहीं
मेरे जैसा कोई ख़ुशक़िस्मत नहीं
ये मेरा छोटा सा जहां ऐसा स्वर्ग है कहाँ
मेरा छोटा सा जहां ऐसा स्वर्ग है कहाँ
तेरे जैसा कोई खूबसूरत नहीं
मेरे जैसा कोई ख़ुशक़िस्मत नहीं

Curiosidades sobre a música Tera Jaisa Koi de Kishore Kumar

De quem é a composição da música “Tera Jaisa Koi” de Kishore Kumar?
A música “Tera Jaisa Koi” de Kishore Kumar foi composta por RAAMLAXMAN, RAVINDER RAWAL.

Músicas mais populares de Kishore Kumar

Outros artistas de Film score