Tera Ishq Hai Meri Zindagi

N/A KHAIYYAAM, NAQSH LYALLPURI

तेरा इश्क़ है मेरी ज़िन्दगी
तेरा हुस्न है मेरी शायरी
तेरा इश्क़ है मेरी ज़िन्दगी
तेरा हुस्न है मेरी शायरी
जो तराशी मैंने ख्याल में
उन्ही जन्नतो की है तू परी
उन्ही जन्नतो की है तू परी
तू मिला मुझे तो सहर मिली
मेरी ज़िन्दगी से नजर मिली
तू मिला मुझे तो सहर मिली
मेरी जिंदगी से नजर मिली
जहा धड़कनो को करार है
ये वो अन्जुमन है बहार की
ये वो अन्जुमन है बहार की

मेरे साज कि तू हसीन लय
तेरा जिस्म है के है जान ए मेय
तू करीब आ तुझे चूम लूँ
तेरी हर अदा में है दिलबरी
तेरी हर अदा में है दिलबरी

यही फसले गुल यही शाम हो
यही दो दिलो का पयाम हो
मेरे हाथ हो तेरा जाम हो
रहे उम्र भर यही बेखुदी
रहे उम्र भर यही बेखुदी

तुही आईना है जमाल का
तुही बाँकपन है ख़याल का
तू रुबाइयों की अदा कभी
कभी तू है जाने मुसब्बरी
कभी तू है जाने मुसब्बरी

आ आ आ आ आ आ आ
मेरे रहेनुमा है तेरा करम
मेरा आसमा पेहे हर कदम
मुझे मिल्सकेगा मकाम ये
मेरे ख्वाब में भी ना था कभी
मेरे ख्वाब में भी ना था कभी
तेरा इश्क़ है मेरी ज़िन्दगी (ला ला ला ला)
तेरा हुस्न है मेरी शायरी (ला ला ला ला)
जो तराशी मैंने ख्याल में (ला ला ला ला)
उन्ही जन्नतो की है तू परी (ला ला ला ला)
उन्ही जन्नतो की है तू परी (ला ला ला ला)

Curiosidades sobre a música Tera Ishq Hai Meri Zindagi de Kishore Kumar

De quem é a composição da música “Tera Ishq Hai Meri Zindagi” de Kishore Kumar?
A música “Tera Ishq Hai Meri Zindagi” de Kishore Kumar foi composta por N e A KHAIYYAAM, NAQSH LYALLPURI.

Músicas mais populares de Kishore Kumar

Outros artistas de Film score