Suno Jana Suno Jana

Laxmikant Pyarelal, Asad Bhopali

सुनो जाना सुनो जाना
मेरे पहलू से मत जाना
सुनो जाना सुनो जाना
मेरे पहलू से मत जाना
अगर जाना तो यून जाना
जुड़ा गर्दन से कर जाना
सुनो जाना सुनो जाना
मेरे पहलू से मत जाना
सुनो जाना सुनो जाना
मेरे पहलू से मत जाना
अगर जाना तो यून जाना
जुदा गर्दन से कर जाना
सुनो जाना सुनो जाना

ये चेहरा क्यूँ च्चिपाए हो
ये दामन क्यूँ बचाए हो
ज़रा बैठहो चले जाना
कई दिन में तो आए हो
तुम इक रंगीन धोखा हो
नहीं मालूम क्या क्या हो
तुम्हें तक़लीफ़ तो होगी
घड़ी भर को ठहेर जाना
सुनो जाना सुनो जाना
मेरे पहलू से मत जाना
अगर जाना तो यून जाना
जुड़ा गर्दन से कर जाना
सुनो जाना सुनो जाना

निगाहे नाज़ की बातें
जवान अंदाज़ की बातें
अभी तो तुम से करनी हैं
बहुत सी राज़ की बातें
अभी से बेवफ़ाई है
दुहाई है दुहाई है
मेरे पास आओ पहले फिर
जिधर चाहो उधर जाना
सुनो जाना सुनो जाना
मेरे पहलू से मत जाना
अगर जाना तो यून जाना
जुड़ा गर्दन से कर जाना
सुनो जाना सुनो जाना

ये आख़िर कैसा वादा है
कहो अब क्या इरादा है
मुझे दिल दे के दिल ले लो
के सौदा सीधा साधा है
तुम्हें पहचान’ने वाले
नहीं यून मान’ने वाले
कहीं तुम बातों बातों में
ना अपना काम कर जाना
सुनो जाना सुनो जाना
मेरे पहलू से मत जाना
अगर जाना तो यून जाना
जुड़ा गर्दन से कर जाना
सुनो जाना सुनो जाना
मेरे पहलू से मत जाना
अगर जाना तो यून जाना
जुड़ा गर्दन से कर जाना
सुनो जाना सुनो जाना

Curiosidades sobre a música Suno Jana Suno Jana de Kishore Kumar

De quem é a composição da música “Suno Jana Suno Jana” de Kishore Kumar?
A música “Suno Jana Suno Jana” de Kishore Kumar foi composta por Laxmikant Pyarelal, Asad Bhopali.

Músicas mais populares de Kishore Kumar

Outros artistas de Film score