Seema Seema Seema

Ravindra Jain

सीमा सीमा सीमा सहने की भी है कोई सीमा
सीमा पे सिपाही बैठा है ज़रा बोल धीमा धीमा
सीमा सीमा सीमा सहने की भी है कोई सीमा
सीमा पे सिपाही बैठा है ज़रा बोल धीमा धीमा
सीमा सीमा सीमा

कुछ लोग यहां पर लेते है कानो का नज़र से काम
ओ ओ ओ ओ
कुछ लोग यहां पर पर लेते है कानो का नज़र से काम
नादाँ तू दीवानो की तरह क्यूँ लेता है मेरा नाम
सीमा ओ सीमा ओ सीमा ओ
धीरज की भी है कोई सीमा
बेहतर है की हम तुम
करवा ले अब चल कर अपना बीमा
सीमा सीमा सीमा

तुम सर से लेकर पाँव तलक लगती हो मुझे सु रात
तुम सर से लेकर पाँव तलक लगती हो मुझे सु रात
अंजाम पे भी ज़रा रखना नज़र फिर करना कोई आघात
सीमा सीमा सीमा चुप रहने की है कोई सीमा
कोई भेद अगर खुल जाए कही तो
बन जाएगा कीमा
सीमा सीमा सीमा

पत्थर के सनम अब कुछ तो कहो यूही हो न जाए शाम
हो हो हा हा हा
पत्थर के सनम अब कुछ तो कहो यूही हो न जाए शाम
सीमा से जरा तुम आगे बढ़ो तो दिल को मिले आराम
सीमा सीमा सीमा ले तोड़ दी मैंने सीमा
रहो साथ मगर ऐसा न करो जो मुश्किल हो जाए जीना

सीमा सीमा सीमा(आ आ)
सहने की भी है कोई सीमा(आ आ)

सीमा पे सिपाही बैठा है
ज़रा बोल धीमा धीमा
ज़रा बोल धीमा धीमा(ओ ओ)
ज़रा बोल धीमा धीमा(ओ ओ)
ज़रा बोल धीमा धीमा(हे हे)

Curiosidades sobre a música Seema Seema Seema de Kishore Kumar

De quem é a composição da música “Seema Seema Seema” de Kishore Kumar?
A música “Seema Seema Seema” de Kishore Kumar foi composta por Ravindra Jain.

Músicas mais populares de Kishore Kumar

Outros artistas de Film score