Pyar Jab Na Diya Zindagi Ne Kabhi [Sad]

Majrooh Sultanpuri, R D Burman

प्यार जब न दिया ज़िन्दगी ने कभी
फिर सितमगर कोण हुआ आदमी या ज़िन्दगी
प्यार जब न दिया ज़िन्दगी ने कभी
फिर सितमगर कोण हुआ आदमी या ज़िन्दगी

जुर्म की हैं सजा ये तो जाने सभी
जुर्म की हैं सजा ये तो जाने सभी
कोई मुजरिम क्यों बने ये नहीं मने कभी
साथ जब न दिया ज़िन्दगी ने कभी
फिर सितमगर कोण हुआ आदमी या ज़िन्दगी

दाग लगता रहे फिर भी जीना पड़े
दाग लगता रहे फिर भी जीना पड़े
जिल्लातो रुस्वाइयों का जहर भी पीना पड़े
रहम जब न किया ज़िन्दगी ने कभी
फिर सितमगर कोण हुआ आदमी या ज़िन्दगी

वो तो कहता रहा ज़िन्दगी के लिए
वो तो कहता रहा ज़िन्दगी के लिए
एक मोहब्बत के सिवा
कुछ न मुझको चाहिए
प्यार जब न दिया ज़िन्दगी ने कभी
फिर सितमगर कोण हुआ आदमी या ज़िन्दगी
प्यार जब न दिया ज़िन्दगी ने कभी
फिर सितमगर कोण हुआ आदमी या ज़िन्दगी
आदमी या ज़िन्दगी

Curiosidades sobre a música Pyar Jab Na Diya Zindagi Ne Kabhi [Sad] de Kishore Kumar

De quem é a composição da música “Pyar Jab Na Diya Zindagi Ne Kabhi [Sad]” de Kishore Kumar?
A música “Pyar Jab Na Diya Zindagi Ne Kabhi [Sad]” de Kishore Kumar foi composta por Majrooh Sultanpuri, R D Burman.

Músicas mais populares de Kishore Kumar

Outros artistas de Film score