O Meri Chhammak Chhallo
ओ मेरी छम्मक छल्लो
ओ मेरी छम्मक छल्लो
दो दिन की है जिंदगानी
ओ मेरी छम्मक छल्लो
दो दिन की है जिंदगानी
तू प्यार कर मुझे ऐसे
मैं लिख दू प्रेम कहानी
ओ मेरे रामलुभाया
ओ मेरे रामलुभाया
क्या लिखनी प्रेम कहानी
ओ मेरे रामलुभाया
क्या लिखनी प्रेम कहानी
मौका है मौज मना लो
लो कब किसपे रही जवानी
ओ मेरी छम्मक छल्लो
ओ मेरे रामलुभाया
लिखने का शौक मुझे
है लिखता हू दिल की बाते
लिखने का शौक मुझे
है लिखता हू दिल की बाते
थोड़ी सी दिन की बातें थोड़ी रातों की बातें
दिन के क्या तोर तरीके
रातो की नीयत क्या है
तुम तो क्या जानो इसपर
मौसम की चाहै क्या है
हे हे दिल जो कहता है उसको
आँखों से मै कहता हु
दिल जो कहता है उसको
आँखों से मै कहता हु
दिल की हालत को समझो
रुत है कितनी मस्तानी
ओ मेरे रामलुभाया
ओ मेरे रामलुभाया
क्या लिखनी प्रेम कहानी
मौका है मौज मना लो
लो कब किसपे रही जवानी
ओ मेरी छम्मक छल्लो
ओ मेरे रामलुभाया
सुन सुन के बोल बोले
मेरा दिल बैठा जाये
सुन सुन के बोल बोले
मेरा दिल बैठा जाये
प्यासे अरमानो वाला
सावन ये बीता जाये
मुझको कुछ होश नहीं था
सचमुच में वो असर था
नजरो में तुम ही तुम
थे मौसम से बेखबर था
अब तो कुछ ख़ैर-ख़बर लो सुन लो घनघोर अनाड़ी
मंजिल पे आ के बातकी मेरे यौवन की घडी
करते हो क्यों नादानी सोचो बातें मर्दानी
करते हो क्यों नादानी सोचो बातें मर्दानी
मौका है मौज मना लो
लो कब किसपे रही जवानी
ओ मेरी छम्मक छल्लो
ओ मेरी छम्मक छल्लो
दो दिन की है जिंदगानी
तू प्यार कर मुझे ऐसे
मैं लिख दू प्रेम कहानी
ओ मेरे रामलुभाया
ओ मेरे रामलुभाया क्या लिखनी प्रेम कहानी
मौका है मौज मना लो लो कब किसपे रही जवानी
ओ मेरी छम्मक छल्लो
ओ मेरे रामलुभाया
ओ मेरी छम्मक छल्लो
ओ मेरे रामलुभाया
ओ मेरी छम्मक छल्लो
ओ मेरे रामलुभाया