Naghma-E-Dil Ko Chhed Kar

Chitragupta, Majrooh Sultanpuri

हम्म हम्म ह्म हम्म हम्म
आ हा हा हा हा हा

नगमा ए दिल को छेड़ के होठों मे क्यूँ दबा लिया
नगमा ए दिल को छेड़ के होठों मे क्यूँ दबा लिया

कैसे कहूँ मैं हाल-ए-दिल तुमने तो सर झुका लिया
कैसे कहूँ

मेरा तो दिल खिल गया देखी जहाँ झलक तेरी
मेरा तो दिल खिल गया देखी जहाँ झलक तेरी

मेरी निगाह जब उठी नीची हुई पलक तेरी
पलकें नहीं झुकी मेरी इनमें तुम्हे छुपा लिया

कैसे कहूँ मैं हाल-ए-दिल तुमने तो सर झुका लिया
कैसे कहूँ

मेरा जिगर मेरा दिल हाँ मेरी जां तुम्ही तो हो
मेरा जिगर मेरा दिल हाँ मेरी जां तुम्ही तो हो

छोटा सा एक प्यार का मेरा जहाँ तुम्ही तो हो
हमने तुम्हे तो आपने अपना हमे बना लिया
नगमा-ए-दिल को छेड़ के होठों मे क्यूँ दबा लिया
कैसे कहूँ मैं हाल-ए-दिल तुमने तो सर झुका लिया

नगमा ए दिल (नगमा ए दिल)

Curiosidades sobre a música Naghma-E-Dil Ko Chhed Kar de Kishore Kumar

De quem é a composição da música “Naghma-E-Dil Ko Chhed Kar” de Kishore Kumar?
A música “Naghma-E-Dil Ko Chhed Kar” de Kishore Kumar foi composta por Chitragupta, Majrooh Sultanpuri.

Músicas mais populares de Kishore Kumar

Outros artistas de Film score