Naam Se Kya Lena

Ravindra Jain

नाम से क्या लेना
मेरा काम देखो यारो
नाम से क्या लेना
मेरा काम देखो यारो
अरे नाम तो होता है
बदनाम यारो
किस को कहा से उठना है
किस को कहां पहुंचना है
ये अपना धंदा पुराण है
काम का मैं लेता हूँ
इनाम देखो यारो
काम का मैं लेता हूँ
इनाम देखो यारो
अरे नाम से क्या लेना
मेरा काम देखो यारो

नाम से क्या लेना
मेरा काम देखो यारो
मेरे नगमों के दीवाने है कई कई
यहाँ वह मेरे निशाने है कई
ओ मेरे नगमों के दीवाने है कई कई
यहाँ वह मेरे निशाने है कई
अभी मुझे पर्दे हटाने है कई
लोगो को तमाशे दिखाने है कई
जल्दी जल्दी भर लो के
जाम देखो यारो
जल्दी जल्दी भर लो के
जाम देखो यारो
हाथ जल जाएंगे
ये शाम देखो यारो
दिल आपका बहलाना है
अपना भी काम बनना है
ये अपना धंधा पुराण है
नाम से क्या लेना
मेरा काम देखो यारो
नाम से क्या लेना
मेरा काम देखो यारो
अरे नाम तो होता है
बदनाम यारो

दुनिया में पैसा नचाये सबको
यही है जो रास्ता भुलाये सबको
पैसे की तमना सताये सबको
पर ये गले न लगाये सबको
पैसे की तमना सताये सबको
पर ये गले न लगाये सबको
पैसे का ज़माना गुलाम देखो यारो
पैसे का ज़माना गुलाम देखो यारो
अरे सब करे सलाम इसको देखो यारो
ज़मी को फलक से मिला के रख दूं
ओ हो आग पानी में मिला के रख दूं
ज़मी को फलक से मिला के रख दूं
पत्थर को भी हिला के रख दूँ
साडी महफ़िल को नचा के रख दूँ
खेल तो दिखाया अंजाम देखो यारो
खेल तो दिखाया अंजाम देखो यारो
काम अभी करूँगा तमाम देखो यारो
काम अभी करूँगा तमाम देखो यारो
यहाँ जोगी मेरा निशाना है
प्यार से ले जाना है
ये अपना धंधा पुराण है

Curiosidades sobre a música Naam Se Kya Lena de Kishore Kumar

De quem é a composição da música “Naam Se Kya Lena” de Kishore Kumar?
A música “Naam Se Kya Lena” de Kishore Kumar foi composta por Ravindra Jain.

Músicas mais populares de Kishore Kumar

Outros artistas de Film score