Naa Koi Dil Mein Samaya [Soundtrack]

R. D. BURMAN, SAHIR LUDHIANVI

ना कोई दिल में समाया ना कोई पहलू में आया
जा के भी पास रहीं तुम ही
और जान-ए-जाँ जान-ए-मन
जानती हो
ना कोई दिल में समाया ना कोई पहलू में आया
जा के भी पास रहीं तुम ही
और जान-ए-जाँ जान-ए-मन
जानती हो

क्यों तुमने दामन चुराया तुम जानों मैं क्या बताऊँ
मुझमें ही कुछ ऐब होगा क्यों तुम पे तोहमत लगाऊँ
मैं तो यहीं कहूँगा पूछोगी जब भी
ह्म ह्म ह्म ह्म
जा के भी पास रहीं तुम ही
और जान-ए-जाँ जान-ए-मन
जानती हो

तुम जो मुझे दे गई हो इक ख़ूबसूरत निशानी
लिपटा के सीने से उसको कट जाएगी ज़िन्दगानी
मैं तो यहीं कहूँगा पूछोगी जब भी
ह्म ह्म ह्म ह्म
जा के भी पास रहीं तुम ही
और जान-ए-जाँ जान-ए-मन
जानती हो
ना कोई दिल में समाया ना कोई पहलू में आया
जा के भी पास रहीं तुम ही
और जान-ए-जाँ जान-ए-मन

Curiosidades sobre a música Naa Koi Dil Mein Samaya [Soundtrack] de Kishore Kumar

De quem é a composição da música “Naa Koi Dil Mein Samaya [Soundtrack]” de Kishore Kumar?
A música “Naa Koi Dil Mein Samaya [Soundtrack]” de Kishore Kumar foi composta por R. D. BURMAN, SAHIR LUDHIANVI.

Músicas mais populares de Kishore Kumar

Outros artistas de Film score