Mujhko Than Lag Rahi Hai [Revival]

ANAND BAKSHI, JAIKSHAN SHANKAR

मुझको ठण्ड लग रही है, मुझसे दूर तू न जा
मुझको ठण्ड लग रही है, मुझसे दूर तू न जा
न जा, न जा, न जा, न जा

आग दिल में लगी है, मेरे पास तू न आ
आग दिल में लगी है, मेरे पास तू न आ
न आ, न आ, न आ, न आ

मुझको ठण्ड लग रही है, मुझसे दूर तू न जा

आग और पानी का संगम हो तो क्या अंजाम हो
ओ हो ओ हो ओ हो ओ हो
आग और पानी का संगम हो तो क्या अंजाम हो
आ हाँ आ हाँ

नाम दोनों का ज़माने में बहुत बदनाम हो
आ हाँ आ हाँ हाँ हाँ हाँ
नाम दोनों का ज़माने में बहुत बदनाम हो
आ हाँ आ हाँ हाँ हाँ

जो बदनामी का डर था, तो फिर प्यार क्यों किया
मुझको ठण्ड लग रही है, मुझसे दूर तू न जा
न जा, न जा, न जा, न जा

आग दिल में लगी है, मेरे पास तू न आ

दूर रहना चाहिए थोड़ा सा मुलाक़ात में
आ हाँ आ हाँ हाँ हाँ
दूर रहना चाहिए थोड़ा सा मुलाक़ात में
आ हाँ आ हाँ हाँ हाँ

क्या कहा फिर से तो कहना हाथ लेकर हाथ में
ओ हो ओ हो ओ हो ओ हो
क्या कहा फिर से तो कहना हाथ लेकर हाथ में
आ हाँ आ हाँ हाँ हाँ

होश में रहने दे, मदहोश न बना
आग दिल में लगी है, मेरे पास तू न आ
न आ, न आ, न आ, न आ
मुझको ठण्ड लग रही है, मुझसे दूर तू न जा

क्या करूं होठों पे इस दिल के फ़साने आ गए
ओ हो ओ हो ओ हो ओ हो
क्या करूं होठों पे इस दिल के फ़साने आ गए
आ हाँ आ हाँ हाँ हाँ

दो मुलाकातों में तुझको सौ बहाने आ गए
ए हे ए हे ए हे
दो मुलाकातों में तुझको सौ बहाने आ गए
ओ हो ओ हो ओ हो ओ हो

लोग सुनते हैं सारे, आहिस्ता-आहिस्ता
मुझको ठण्ड लग रही है, मुझसे दूर तू न जा
न जा, न जा, न जा, न जा

आग दिल में लगी है, मेरे पास तू न आ
आग दिल में लगी है, मेरे पास तू न आ
न आ, न आ, न आ, न आ

मुझको ठण्ड लग रही है, मुझसे दूर तू न जा

Curiosidades sobre a música Mujhko Than Lag Rahi Hai [Revival] de Kishore Kumar

De quem é a composição da música “Mujhko Than Lag Rahi Hai [Revival]” de Kishore Kumar?
A música “Mujhko Than Lag Rahi Hai [Revival]” de Kishore Kumar foi composta por ANAND BAKSHI, JAIKSHAN SHANKAR.

Músicas mais populares de Kishore Kumar

Outros artistas de Film score