Moti Ho To Bandh Ke Rakh Doon

Fazil Nida, R D Burman, Vitthalbhai Patel

मोती हो तो बाँध के रख दूँ
प्यार छुपाऊं कैसे

वो चेहरा है हर चेहरे में
उसे भुलाउं कैसे

मोती हो तो बाँध के रख दूँ
प्यार छुपाऊं कैसे
वो चेहरा है हर चेहरे में
उसे भुलाउं कैसे

मोती हो तो बाँध के रख दूँ
प्यार छुपाऊं कैसे
वो चेहरा है हर चेहरे में
उसे भुलाउं कैसे

हो-ओ चाँद नहीं फूल नहीं
कोई नहीं उन सा हसीं
चाँद नहीं फूल नहीं
कोई नहीं उन सा हसीं
कौन है वो क्या
नाम है उनका
यहां बताऊँ कैसे

मोती हो तो बाँध के रख दूँ
प्यार छुपाऊं कैसे
वो चेहरा है हर चेहरे में
उसे भुलाउं कैसे

हो खोया हुआ है हर समां
यार बिना सुना है जहाँ
खोया हुआ है हर समां
यार बिना सुना है जहाँ
नील गगन के चाँद को बांहों में ले आऊँ कैसे
मोती हो तो बाँध के रख दूँ
प्यार छुपाऊं कैसे
वो चेहरा है हर चेहरे में
उसे भुलाउं कैसे

हो चाहे जिन्हे मेरी नज़र
हाय नहीं उनको खबर
चाहे जिन्हे मेरी नज़र
हाय नहीं उनको खबर
बंद है मंदिर का दरवाजा
फूल चढ़ाऊँ कैसे

मोती हो तो बाँध के रख दूँ
प्यार छुपाऊं कैसे
वो चेहरा है हर चेहरे में
उसे भुलाउं कैसे
उसे भुलाउं कैसे

Curiosidades sobre a música Moti Ho To Bandh Ke Rakh Doon de Kishore Kumar

De quem é a composição da música “Moti Ho To Bandh Ke Rakh Doon” de Kishore Kumar?
A música “Moti Ho To Bandh Ke Rakh Doon” de Kishore Kumar foi composta por Fazil Nida, R D Burman, Vitthalbhai Patel.

Músicas mais populares de Kishore Kumar

Outros artistas de Film score