Mere Samnewali Khidki Mein [Retro Mix]

RAHUL DEV BURMAN, RAJINDER KRISHAN

मेरे सामने वाली खिड़की में
एक चाँद का टुकड़ा रहता है
मेरे सामने वाली खिड़की में
एक चाँद का टुकड़ा रहता है
अफसोस ये है कि वो हम से
कुछ उखड़ा उखड़ा रहता है
मेरे सामने वाली खिड़की में
एक चाँद का टुकड़ा रहता है (है है है)

Let me here fuckin play
जिस रोज़ से देखा है उस को
हम शमा जलाना भूल गए
दिल थाम के ऐसे बैठे हैं
कहीं आना जाना भूल गए
अब आठ पहर इन आँखों में
वो चंचल मुखड़ा रहता है
मेरे सामने वाली खिड़की में
एक चाँद का टुकड़ा रहता है

बरसात भी आकर चली गयी
बादल भी गरज कर बरस गए
पर उस की एक झलक को हम
ऐ हुस्न के मालिक तरस गए
कब प्यास बुझेगी आँखों की
दिनरात ये दुखडा रहता है
मेरे सामने वाली खिड़की में
एक चाँद का टुकड़ा रहता है
अफसोस ये है कि वो हम से
कुछ उखड़ा उखड़ा रहता है
मेरे सामने वाली खिड़की में
एक चाँद का टुकड़ा रहता है

Curiosidades sobre a música Mere Samnewali Khidki Mein [Retro Mix] de Kishore Kumar

De quem é a composição da música “Mere Samnewali Khidki Mein [Retro Mix]” de Kishore Kumar?
A música “Mere Samnewali Khidki Mein [Retro Mix]” de Kishore Kumar foi composta por RAHUL DEV BURMAN, RAJINDER KRISHAN.

Músicas mais populares de Kishore Kumar

Outros artistas de Film score