Mera Jeevan Kora Kagaz [Live]

ANANDJI KALYANJI, M G Hashmat, ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH, M. G. HASHMAT

मेरा जीवन
हो मेरा जीवन कोरा कागज़ कोरा ही रह गया
जो लिखा था
जो लिखा था आँसुओं के संग बह गया
मेरा जीवन
हो मेरा जीवन कोरा कागज़ कोरा ही रह गया

एक हवा का झोंका आया
हो एक हवा का झोंका आया
टूटा डाली से फूल टूटा डाली से फूल
ना पवन की ना चमन की
किसकी है ये भूल किसकी है ये भूल
खो गयी खो गयी खुशबू हवा में कुछ न रह गया
मेरा जीवन
हो मेरा जीवन कोरा कागज़ कोरा ही रह गया

उड़ते पंछी का ठिकाना
हो उड़ते पंछी का ठिकाना
मेरा न कोई जहां मेरा न कोई जहां
ना डगर है ना खबर है
जाना है मुझको कहाँ जाना है मुझको कहाँ
बनके सपना हो हो
बनके सपना हमसफ़र का साथ रह गया
मेरा जीवन
हो मेरा जीवन कोरा कागज़ कोरा ही रह गया
जो लिखा था आँसुओं के संग बह गया
मेरा जीवन कोरा कागज़ कोरा ही रह गया
अरे कोरा ही रह गया
हाय कोरा ही रह गया

Curiosidades sobre a música Mera Jeevan Kora Kagaz [Live] de Kishore Kumar

De quem é a composição da música “Mera Jeevan Kora Kagaz [Live]” de Kishore Kumar?
A música “Mera Jeevan Kora Kagaz [Live]” de Kishore Kumar foi composta por ANANDJI KALYANJI, M G Hashmat, ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH, M. G. HASHMAT.

Músicas mais populares de Kishore Kumar

Outros artistas de Film score