Le Jayenge Le Jayen [Revival]

INDERJEET SINGH TULSI, RAVINDRA JAIN

ले जायेंगे ले जायेंगे
दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे

ले जायेंगे ले जायेंगे
दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे

ओ ले जायेंगे ले जायेंगे
दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे

अरे रहे जायेंगे रहे जायेंगे
पैसेवाले देकते रहे जायेंगे

अजी रहे जायेंगे रहे जायेंगे
पैसेवाले देकते रहे जायेंगे

ले जायेंगे ले जायेंगे (ले जायेंगे ले जायेंगे)
दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे (दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे)

तुम हो कली तो गलाब हम हैं

हो गुलाब हम हैं

हो हथों से लगलो तोह शराब हम हैं

ये शराब हम हैं

कहते हैं लोग के ख़राब हम हैं
तेरी हर बात का जवाब हम हैं

लाज़वाब हम हैं

हो अपने दो हाथों से कमाया हुआ खानेवाले
अपना पराया कभी खायेंगे ससुरजी

ले जायेंगे ले जायेंगे तेरी सोन मछरिया (हा)

ले जायेंगे

ले जायेंगे ले जायेंगे
दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे (ले जायेंगे)

मैं भी तेरे साथ हूँ दिल भी तेरे साथ

सजना दिल भी तेरे साथ

हो हो चाहे जब आजा चंदा लेके बारात

छेट्टी छेट्टी आजा चंदा लेके बारात
छेट्टी छेट्टी आजा चंदा लेके बारात

हो हो मेरे पास खोटी है न car सजनि

न car सजनि

कड़का है तेरा दिलदार सजनी

हो दिलदार सजनी

कोठी बंगला न मुझे car चाहिए
दिल चाहिए दिलदार चाहिए

हो दिलदार चाहिए

हो हो चल फिर चलिए सोनिये न बलिये
दिल की ही दुनिया बसाएंगे हो बुलबुल

ले जायेंगे हाँ ले जायेंगे तेरी बाग़ की बुलबुल (हा)

ले जायेंगे

ले जायेंगे दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे (ले जायेंगे)

दर पे खड़ी है कल्याण कर दो

कल्याण कर दो

हो हो काम कोई एक तोह महान कर दो

हो महान कर दो

खर्चा दहेज़ का भी बच जायेगा
लगे हाथों कन्या का दान कर दो

कन्या का दान कर दो

हो हो कभी कभी तेरे घर (हो हो कभी कभी तेरे घर)
तीर्थ समज कर दर्शन को हम आयेंगे (तीर्थ समज कर दर्शन को हम आयेंगे)

ससुरजी

ले जायेंगे ले जायेंगे (हा हा)
तेरी बाकी किरनिया (ले जायेंगे)
ले जायेंगे ले जायेंगे
दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे
अजी रहे जायेंगे रहे जायेंगे (हा)
पैसेवाले देकते रहे जायेंगे (रहे जायेंगे)
ले जायेंगे ले जायेंगे
दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे (दुल्हनिया ले जायेंगे)
ले जायेंगे ले जायेंगे
दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे

Curiosidades sobre a música Le Jayenge Le Jayen [Revival] de Kishore Kumar

De quem é a composição da música “Le Jayenge Le Jayen [Revival]” de Kishore Kumar?
A música “Le Jayenge Le Jayen [Revival]” de Kishore Kumar foi composta por INDERJEET SINGH TULSI, RAVINDRA JAIN.

Músicas mais populares de Kishore Kumar

Outros artistas de Film score