Kya Yeh Mumkin Hai

Indeevar

में तुम्हारे बिना नहीं रेह सकती राम
एक बात पूंछू पूछो
क्या ये मुमकिन है बोलो क्या हो सकता है ऐसा
मुझको जीवन साथी चाहिए कोई तुम्हारे जैसा

सूरज की किर्ने धरती को पवन सुमन को चूमे
चाँद का मुखड़ा चूम के मस्ती मेी मौजे झूमे
ये चुंबन किस काम के साजन हमने किया ना ऐसा
मुझको जीवन साथी चाहिए कोई तुम्हारे जैसा

औ औ औ औ औ
चाँद और मौज गगन और धरती ये भी है मजबूर
लिपटे हुए लगते है फिर भी एक दूजे से दूर
पाकर जिसको पा ना सके हम उसका पाना कैसा
मुझको जीवन साथी चाहिए कोई तुम्हारे जैसा

बिना तुम्हारे ढूँढ है जीवन कुछ भी नज़र ना आए
इन धुंधली रहो मे ना जाने कौन कहा खो जाए
जैसे पवन से ढूँढ मिली हो मिलन हमारा ऐसा
मुझको जीवन साथी चाहिए कोई तुम्हारे जैसा

Curiosidades sobre a música Kya Yeh Mumkin Hai de Kishore Kumar

De quem é a composição da música “Kya Yeh Mumkin Hai” de Kishore Kumar?
A música “Kya Yeh Mumkin Hai” de Kishore Kumar foi composta por Indeevar.

Músicas mais populares de Kishore Kumar

Outros artistas de Film score