Kaise Raat Beeti

ANANDJI KALYANJI, M G Hashmat, ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH, M. G. HASHMAT

ओ हो हो कैसे रात बीती कैसे रात बीती
हम जाने हम जाने या दिल जाने
जबसे हुई है मुलाकात उनसे
जबसे हुई है मुलाकात हो
हम है जिनके दीवाने
हम है जिनके दीवाने
वो न हमको पहचाहने
कैसी अजब है ये बात उनकी
कैसी अजब है ये बात हो

वाह रे वाह रे अपनी किस्मत
अरे वाह रे वाह रे अपनी किस्मत
किस पत्थर से टकराई
किस पत्थर से टकराई
नैन मिले पर समझ न पाये
अरे नैन मिले पर समझ न पाये
इन नैनो की चतुराई
इन नैनो की चतुराई
अब पछताने से क्या होवे
अब पछताने से क्या होवे
जब हम धोखा खा बैठे
कैसे रात बीती कैसे रात बीती
हम जाने हम जाने या दिल जाने
जबसे हुई है मुलाकात उनसे
जबसे हुई है मुलाकात हो

बदला ह
बदला और हसीनो से क्या
अरे बदला और हसीनो से क्या
जाओ हमने माफ़ किया
जाओ हमने माफ़ किया
कातिल अब ये सोच रहा है
अरे कातिल अब ये सोच रहा है
हमने क्या इंसाफ किया
हमने क्या इंसाफ किया
दुश्मन पर हम हँसते हँसते
दुश्मन पर हम हँसते हँसते
दिल और जान लुटा बैठे
हो कैसे रात बीती कैसे रात बीती
हम जाने हम जाने या दिल जाने
जबसे हुई है मुलाकात उनसे
जबसे हुई है मुलाकात हो
हम है जिनके दीवाने
वो न हमको पहचाहने
कैसी अजब है ये बात उनकी
कैसी अजब है ये बात

Curiosidades sobre a música Kaise Raat Beeti de Kishore Kumar

De quem é a composição da música “Kaise Raat Beeti” de Kishore Kumar?
A música “Kaise Raat Beeti” de Kishore Kumar foi composta por ANANDJI KALYANJI, M G Hashmat, ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH, M. G. HASHMAT.

Músicas mais populares de Kishore Kumar

Outros artistas de Film score