Kabhi Palkon Pe Ansoo

Fazli Nida, R D Burman

कभी पलकों पे आँसू है
कभी लब पे शिकायत है
मगर ऐ ज़िंदगी फिर भी
मुझे तुझसे मोहब्बत है
कभी पलकों पे आँसू है
कभी लब पे शिकायत है
मगर ऐ ज़िंदगी फिर भी
मुझे तुझसे मोहब्बत है
कभी पलकों पे आँसू है

जो आता है वो जाता है
ये दुनिया आनी जानी है
यहा हर शै मुसाफिर है
सफ़र में ज़िंदगानी है
उजालो की ज़रूरत है
अँधेरा मेरी किस्मत है
कभी पलकों पे आँसू है
कभी लब पे शिकायत है
मगर ऐ ज़िंदगी फिर भी
मुझे तुझसे मोहब्बत है

ज़रा ऐ ज़िंदगी दम ले
तेरा दीदार तो करलू
कभी देखा नही जिसको
उसे मै प्यार तो करलू
अभी से छोड़ के मत जा
अभी तेरी ज़रूरत है
कभी पलकों पे आँसू है
कभी लब पे शिकायत है
मगर ऐ ज़िंदगी फिर भी
मुझे तुझसे मोहब्बत है

कोई अंजन सा चेहरा
उभरता है फिज़ाओ मे
ये किसकी आहटे जागी
मेरी खामोश राहो मे
अभी ऐ मौत मत आना
मेरा वीराना जन्नत है
कभी पलकों पे आँसू है
कभी लब पे शिकायत है
मगर ऐ ज़िंदगी फिर भी
मुझे तुझसे मोहब्बत है

Curiosidades sobre a música Kabhi Palkon Pe Ansoo de Kishore Kumar

De quem é a composição da música “Kabhi Palkon Pe Ansoo” de Kishore Kumar?
A música “Kabhi Palkon Pe Ansoo” de Kishore Kumar foi composta por Fazli Nida, R D Burman.

Músicas mais populares de Kishore Kumar

Outros artistas de Film score