Kab Jaane Anjaane

ANAND CHITRAGUPTA SHRIVASTAVA, MILIND CHITRAGUPTA SHRIVASTAVA, SAMEER ANJAAN

कब जाने अनजाने बेगाने दीवाने
यहाँ हम एक दूजे के हो गए
हो यहाँ हम एक दूजे के हो गए

बिन सोचे बिन समझे कब ऐसे
जाने कैसे कहा हम
एक दूजे मै खो गये
ओ ओ कहा हम एक दूजे मै खो गये

देखो तुम भी देखो
कलिया क्यों शर्मा रही है

देखो तुम भी देखो
कलिया क्यों शर्मा रही है
ऐसे कैसे कैसे
भवरो को तड़पा रही है

मुझे तडपाके दिल से लगाके
दोनों ने ये कहा
क्या
कहा हम एक दूजे में खो गए

हो कब जाने अनजाने बेगाने दीवाने
यहाँ हम एक दूजे के हो गए

हो ओ ओ
कहा हम एक दूजे में खो गए

तेरे तेरे मेरे प्यार का
दुश्मन जग है सारा

तेरे तेरे मेरे प्यार का
दुश्मन जग है सारा
टूटे अब न टूटे
फूलो सा सपना हमारा

अब क्या करेगा जालिम जमाना
दिल से दिल मिल गया
अच्छा
यहाँ हम एक दूजे के हो गए
हो कब जाने
अनजाने
बेगाने
दीवाने
कहा हम एक दूजे में खो गए
हो यहाँ हम एक दूजे के हो गए (हो यहाँ हम एक दूजे के हो गए)
ओ ओ कहा हम एक दूजे में खो गए

Curiosidades sobre a música Kab Jaane Anjaane de Kishore Kumar

De quem é a composição da música “Kab Jaane Anjaane” de Kishore Kumar?
A música “Kab Jaane Anjaane” de Kishore Kumar foi composta por ANAND CHITRAGUPTA SHRIVASTAVA, MILIND CHITRAGUPTA SHRIVASTAVA, SAMEER ANJAAN.

Músicas mais populares de Kishore Kumar

Outros artistas de Film score