Jiski Jheel Si Gehri

ANANDSHI BAKSHI, R D Burman, ANAND BAKSHI, RAHUL DEV BURMAN

हसीनों मेरे पास आओ
मैं गाता हूँ तुम मुस्कुराओ
मेरी राहों में आँखें बिछाओ
अरे तुममे से ही कोई बनेगी मेरी
महबूबा महबूबा
महबूबा महबूबा
जिसकी झील सी गहरी आँखो में मेरा दिल डूबा
जिसकी झील सी गहरी आँखो में मेरा दिल डूबा
मैं उसका महबूब बनूँगा
वो मेरी महबूबा महबूबा महबूबा
अरे जिसकी झील सी गहरी आँखो में मेरा दिल डूबा
मैं उसका महबूब बनूँगा
वो मेरी महबूबा महबूबा महबूबा
महबूबा ए महबूबा

जहाँ देखी मैने कोई हसीं नाझनी मेहजबीं
मेरे दिल में आई वहीं कहीं
ये मेरी महबूबा तो नहीं
ए ही ही ही ही ही
जहाँ देखी मैने कोई हसीं नाझनी मेहजबीं
मेरे दिल में आई वहीं कहीं
ये मेरी महबूबा तो नहीं
ये मेरी महबूबा तो नहीं

Curiosidades sobre a música Jiski Jheel Si Gehri de Kishore Kumar

De quem é a composição da música “Jiski Jheel Si Gehri” de Kishore Kumar?
A música “Jiski Jheel Si Gehri” de Kishore Kumar foi composta por ANANDSHI BAKSHI, R D Burman, ANAND BAKSHI, RAHUL DEV BURMAN.

Músicas mais populares de Kishore Kumar

Outros artistas de Film score