Jab Dard Nahin Tha - Na Hansna Mere Gham Pe

Laxmikant Pyarelal, ANANDSHI BAKSHI, ANAND BAKSHI, KUDALKAR LAXMIKANT, PYARELAL RAMPRASAD SHARMA

न हँसना मेरे ग़म पे इंसाफ़ करना
जो मैं रो पड़ूँ तो मुझे माफ़ करना
जब दर्द नहीं था सीने में
तब ख़ाक मज़ा था जीने में
जब दर्द नहीं था सीने में
तब ख़ाक मज़ा था जीने में
अब के शायद हम भी रोयें सावन के महीने में
जब दर्द नहीं था सीने में
तब ख़ाक मज़ा था जीने में
अब के शायद हम भी रोयें सावन के महीने में
जब दर्द नहीं था सीने में
तब ख़ाक मज़ा था जीने में

यारो का ग़म क्या होता है
यारो का ग़म क्या होता है
यारो का ग़म क्या होता है
मालूम न था अन्जानों को
साहिल पे खड़े होकर
हमने देखा अक़्सर तूफ़ानों को
अब के शायद हम भी डूबे
मौजों के सफ़ीने में
जब दर्द नहीं था सीने में
तब ख़ाक मज़ा था जीने में

ऐसे तो ठेस न लगती थी
जब अपने रूठा करते थे
इतना तो दर्द न होता था
जब सपने टूटा करते थे
अब के शायद दिल भी टूटे
अब के शायद हम भी रोयें सावन के महीने में
जब दर्द नहीं था सीने में
तब ख़ाक मज़ा था जीने में

इस क़दर प्यार तो कोई करता नहीं
मरने वालों के साथ कोई मरता नहीं
आप के सामने मैं न फिर आऊँगा
गीत ही जब न होंगे तो क्या गाऊँगा
मेरी आवाज़ प्यारी है तो दोस्तों
यार बच जाये मेरा दुआ सब करो
दुआ सब करो

Curiosidades sobre a música Jab Dard Nahin Tha - Na Hansna Mere Gham Pe de Kishore Kumar

De quem é a composição da música “Jab Dard Nahin Tha - Na Hansna Mere Gham Pe” de Kishore Kumar?
A música “Jab Dard Nahin Tha - Na Hansna Mere Gham Pe” de Kishore Kumar foi composta por Laxmikant Pyarelal, ANANDSHI BAKSHI, ANAND BAKSHI, KUDALKAR LAXMIKANT, PYARELAL RAMPRASAD SHARMA.

Músicas mais populares de Kishore Kumar

Outros artistas de Film score