Jaa Jaa Jaa
खाली घर की दीवारों पे शीशे की तस्वीरें हैं
मैं ये तोड़ के रख दूंगा ये यादों की जंजीरें हैं
जा जा जा मुझे न अब याद आ
जा जा जा मुझे न अब याद आ
मुझे भूल जाने दे जाने दे
जा जा जा मुझे न अब याद आ
आ आ आ
मेरे लबों पे ये कहानी क्यों रहे
मेरे लबों पे ये कहानी क्यों रहे
तू न रही तेरी निशानी क्यों रहे
ये जवानी क्यों रहे ज़िंदगानी क्यों रहे
जा जा जा मुझे न अब याद आ
मुझे भूल जाने दे जाने दे
जा जा जा मुझे न अब याद आ
उजड़ा महल ये वीरानों की तरह
उजड़ा महल ये वीरानों की तरह
इसमें फिरूं मैं दीवानों की तरह
अनजानों की तरह बेगानों की तरह
जा जा जा मुझे न अब याद आ
मुझे भूल जाने दे जाने दे
जा जा जा