In Aankhon Ke Zeenon Se

Shahryar, Shiv-Hari, HARI, SHIV SHIV

इन आँखों के ज़ीनों से
इस दिल में उतार जाऊँ
तुम मुझको इजाज़त दो
मैं इतना तो कर जाऊँ

मैं खूब समझती हूँ
है दिल में तुम्हारे क्या
आजाऊँ मैं बातों में
और हदसे गुजर जाऊँ

होंठो की यही वादी
मंज़िल है मेरे दिल की
मैं इसके सिवा तुम ही
बतलाओ किधर जाऊँ

ख्वाबो से हक़ीकत की
दुनिया के तरफ आओ
तुम चाहो जिधर जाना
मैं कैसे उधर जाऊँ

मैं प्यास हू सेहरा की
तुम एक समंदर हो
तुम चाहो तो जी लूं मैं
तुम चाहो तो मार जाऊँ

पोहचा दो मुझे घर तक
बाहो की हिफ़ाज़त में
रास्ते में दरखतों के
सायों से ना डर जाऊँ
रास्ते में दरखतों के
सायों से ना डर जाऊँ
हम्म हम्म हम्म हम्म

Curiosidades sobre a música In Aankhon Ke Zeenon Se de Kishore Kumar

De quem é a composição da música “In Aankhon Ke Zeenon Se” de Kishore Kumar?
A música “In Aankhon Ke Zeenon Se” de Kishore Kumar foi composta por Shahryar, Shiv-Hari, HARI, SHIV SHIV.

Músicas mais populares de Kishore Kumar

Outros artistas de Film score