I Love You [Gujarati Mein]

HARLAN THOMPSON, HARRY ARCHER

अँग्रेज़ी में कहते हैं कि आई लव यू
गुजराती मा बोले तने प्रेम करू छू, छू, छू
बंगाली में कहते हैं आमी तोमाके भालो बाशी
और पंजाबी में कहते हैं
तेरी तो हाँ
तेरे बिन मर जाणा, मैं तैनु प्यार करणा
तेरे जियो नइयो लबड़ी, ओ साथी हो, नि बलिए
अँग्रेज़ी में कहते हैं कि आई लव यू
गुजराती मा बोले तने प्रेम करू छू
बंगाली में कहते हैं आमी तोमाके भालो बाशी
और पंजाबी में कहते हैं
तेरी तो हाँ
तेरे बिन मर जाणा, मैं तैनु प्यार करणा
तेरे जियो नइयो लबड़ी, ओ साथी हो

ओ ओ ओ ओ ओ (ओ ओ ओ ओ)

हम तुमपे इतना डाइंग जितना सी में पानी लाइंग
आकाश में पंछी फ्लाइंग भवरा बगियन में गाइंग

हम तुमपे इतना डाइंग जितना सी में पानी लाइंग
आकाश में पंछी फ्लाइंग भवरा बगियन में गाइंग
अँग्रेज़ी में कहते हैं कि आई लव यू
गुजराती मा बोले तने प्रेम करू छू
बंगाली में कहते हैं आमी तोमाके भालो बाशी
और पंजाबी में कहते हैं
तेरी तो हाँ
तेरे बिन मर जाणा, मैं तैनु प्यार करणा
तेरे जियो नइयो लबड़ी, ओ साथी हो

इतना करें क्यूँ धांधल
दुनिया क्या कहेगी हमको
हम समझा अक्कल वाला
बिलकुल ईडियट है तुम तो
तू रु रु रु रु
इतना करें क्यूँ धांधल
दुनिया क्या कहेगी हमको
हम समझा अक्कल वाला
बिलकुल ईडियट है तुम तो
अँग्रेज़ी में ना बोलूँ रे आई लव यू
गुजराती मा शु ना बोलूँ प्रेम करूँ छू
बंगाली में ना बोलूँ रे, आमी तोमाके भालो बाशी
और पंजाबी में ना बोलूँ
तेरी सौ
कि तेरे बिन मर जाणा, मैं तैनु प्यार करणिया
जे तेरे जियो नइयो लबणा, ओ साथी हो

ओ ओ आ आ आ (आ आ आ ओ)

तू जल्दी से हाँ कर दे वरना तेरी क़सम खाता हूँ
सारी दुनिया के आगे जानी
अभी पोइज़न खाता हूँ (तू रु रु रु रु)
तू जल्दी से हाँ कर दे वरना तेरी क़सम खाता हूँ
सारी दुनिया के आगे जानी
अभी पोइज़न खाता हूँ

अँग्रेज़ी में कहती हूँ कि आई लव यू
गुजराती मा बोलूँ तने प्रेम करूँ छू, छू छू
बंगाली में कहती हूँ, आमी तोमाके भालो बाशी
और पंजाबी में कहन्दी हूँ

तेरी तो
तेरे बिन मर जाणा, मैं तैनु प्यार करणा
तेरे जियो नइयो लबड़ी, ओ साथी हो

अँग्रेज़ी में कहते हैं कि आई लव यू
गुजराती मा बोलूँ तने प्रेम करूँ छू
बंगाली में कहते है, आमी तोमाके भालो बाशी
और पंजाबी में कहते है

तेरी तो

Curiosidades sobre a música I Love You [Gujarati Mein] de Kishore Kumar

De quem é a composição da música “I Love You [Gujarati Mein]” de Kishore Kumar?
A música “I Love You [Gujarati Mein]” de Kishore Kumar foi composta por HARLAN THOMPSON, HARRY ARCHER.

Músicas mais populares de Kishore Kumar

Outros artistas de Film score