Hum Matwale Naujawan
हम मतवाले नौजवान
मंजिलो के उजाले
लोग करे बदनामी
कैसे ये दुनिया वाले
करे भले हम
बुरे बने हर दम
इस जहाँ की
रीत निराली
प्यार को समझें
हाय रे हाय सितम
हम मतवाले नौजवान
हम धूल में लिपटे सितारे
हम ज़र्रे नहीं है अंगारे
नादाँ है जहाँ
समझेगा कहाँ
हम नौजवाँ के इशारे
जब जब झूम के निकले हम
जान के पड़ जाये लाले
लोग करें बदनामी
कैसे यह दुनियावाले
हम मतवाले नौजवान
हम रोते दिलो को हँसा दे
दुख़ दर्द की आग बुझा दें
बेचैन नज़र बेताब जिग़र
हम सबको को गले से लगा ले
हम मन मौजी सहजादे
दुखियो के रखवाले
लोग करे बदनामी
कैसे ये दुनिया वाले
करें भलाई हम
बुरे बने हर दम
इस ज़हाँ की रीत निराली
प्यार को समझ़ें हाय रे हाय सितम
हम मतवाले नौजवान
मंजिलो के उजाले
लोग करे बदनामी
कैसे ये दुनिया वाले