Ho Jaye Phir Us Din Ka Jo Wada

Majrooh Sultanpuri, R D Burman

हो जाये फिर उस दिन का जो वादा है
बोलो मेरी राधा क्या इरादा है
अरे बोलो बोलो जाने जहाँ ये मौका मिलता है कहाँ
हाय रे आओ ना यार शर्माओ ना
हाय रे आओ ना यार शर्माओ ना

खो गई मेरी चुनरि घर तो जाने दे
बन ठन के दोबार मुझको आने दे
अरे मैं हूँ तेरी जाने जहाँ निकल कर जाऊँगी कहाँ
हाय रे जाने दे, लौट कर आने दे
हाय रे जाने दे, लौट कर आने दे

आ आ आ

तूने किया जो भी दिल था तेरा
अरमाँ मेरा भी तो निकले ज़रा

जोड़ूँ मैं हाथ मेरी शकल तो देखो
ठंडी से है मेरा हाल बुरा

आजा बेदर्दी मौसम की सर्दी
कर देगा दूर मेरी आहों का धुआँ
हाय रे आओ ना, यार शर्माओ ना
हाय रे आओ ना, यार शर्माओ ना

खो गई मेरी चुनरि घर तो जाने दे
बन ठन के दोबार मुझको आने दे
अरे मैं हूँ तेरी जाने जहाँ निकल कर जाऊँगी कहाँ
हाय रे जाने दे, लौट कर आने दे
हाय रे जाने दे, लौट कर आने दे

जैसी तू चाहे वो बात कहूँ
दिन को भी तेरे लिये रात कहूँ

तुम जो कहो तो जानी मैं भी तुम्हें
दिन में सितारे दिखला के रहूँ

तेरे लिये तो ये दिल्लगी है
मेरी तो जान चली जाएगी यहाँ
हाय रे जाने दे, या तो मर जाने दे
हाय रे जाने दे, या तो मर जाने दे

हो जाये फिर उस दिन का जो वादा है
बोलो मेरी राधा क्या इरादा है
अरे बोलो बोलो जाने जहाँ ये मौका मिलता है कहाँ
हाय रे आओ ना यार शर्माओ ना
हाय रे आओ ना यार शर्माओ ना

खो गई मेरी चुनरि घर तो जाने दे
बन ठन के दोबार मुझको आने दे
अरे मैं हूँ तेरी जाने जहाँ निकल कर जाऊँगी कहाँ
हाय रे जाने दे, लौट कर आने दे
हाय रे जाने दे, लौट कर आने दे

Curiosidades sobre a música Ho Jaye Phir Us Din Ka Jo Wada de Kishore Kumar

De quem é a composição da música “Ho Jaye Phir Us Din Ka Jo Wada” de Kishore Kumar?
A música “Ho Jaye Phir Us Din Ka Jo Wada” de Kishore Kumar foi composta por Majrooh Sultanpuri, R D Burman.

Músicas mais populares de Kishore Kumar

Outros artistas de Film score