Goom Hai Kisi Ke Pyar Mein [Trap Beat]
MAJROOH SULTANPURI, RAHUL DEV BURMAN
गुम है किसी के प्यार में
दिल सुबह शाम
पर तुम्हें लिख नहीं पाऊं
मैं उसका नाम
ओ गुम है किसी के प्यार में
दिल सुबह शाम
पर तुम्हें लिख नहीं पाऊं
मैं उसका
कुछ लिखा
हाँ
हाए राम हाए राम हाए राम
सोचा है एक दिन मैं उससे मिल के
कह डालूँ अपने सब हाल दिल के
मैं तो उसका रे हुआ दीवाना
अब तो जैसा भी मेरा हो अंजाम
ओ गुम है किसी के प्यार में
दिल सुबह शाम
पर तुम्हें लिख नहीं पाऊं
मैं उसका नाम