Ek Chhoti Si Naukri Ka Talabgar
न न ना ना ना ना न ना न ना न ना
एक छोटी-सी नौकरी का तलबगार हूँ मैं
एक छोटी-सी नौकरी का तलबगार हूँ मैं
तुमसे कुछ और जो माँगू तो गुनहगार हूँ मैं
एक छोटी-सी नौकरी का तलबगार हूँ मैं
एक-सौ-आँठवीं अर्ज़ी मेरे अरमानों की
एक-सौ-आँठवीं अर्ज़ी मेरे अरमानों की
कर लो मंज़ूर कि बेकारी से बेज़ार हूँ मैं
तुमसे कुछ और जो माँगू तो गुनहगार हूँ मैं
एक छोटी-सी नौकरी का तलबगार हूँ मैं
मैं कलेक्टर न बनूँ और न बनूँगा अफ़सर
मैं कलेक्टर न बनूँ और न बनूँगा अफ़सर
अपना बाबू ही बना लो मुझे बेकार हूँ मैं
एक छोटी-सी नौकरी का तलबगार हूँ मैं
मैंने कुछ घास नहीं काटी, किया BA पास
मैंने कुछ घास नहीं काटी, किया BA पास
हो समझदार, समझ लो कि समझदार हूँ मैं
तुमसे कुछ और जो माँगू तो गुनहगार हूँ मैं
एक छोटी-सी नौकरी का तलबगार हूँ मैं
खेल सब खेले हैं, फ़ुटबाल में कप्तान भी था
खेल सब खेले हैं, फ़ुटबाल में कप्तान भी था
फिर से मैदान में आने को भी तैयार हूँ मैं
एक छोटी-सी नौकरी का तलबगार हूँ मैं
प्यारी माँ, छोटी बहन ज़िंदगी है रोग जिन्हें
प्यारी माँ, छोटी बहन ज़िंदगी है रोग जिन्हें
लोक-परलोक मेरे सर पे हैं, मँझधार हूँ मैं
एक छोटी-सी नौकरी का तलबगार हूँ मैं
फड़क रही है दायीं आँख, ये अच्छा है सगुन
फड़क रही है दायीं आँख, ये अच्छा है सगुन
हाँ जो हो जाए तो इस पार से उस पार हूँ मैं
तुमसे कुछ और जो माँगूँ तो गुनहगार हूँ मैं
एक छोटी-सी नौकरी का तलबगार हूँ मैं (एक छोटी-सी नौकरी का तलबगार हूँ मैं)
एक छोटी-सी नौकरी का तलबगार हूँ मैं (एक छोटी-सी नौकरी का तलबगार हूँ मैं)