Dil Aaj Shayar Hai

R D BURMAN

दिल आज शायर है, ग़म आज नग़मा है
शब ये ग़ज़ल है सनम

दिल आज शायर है, ग़म आज नग़मा है
शब ये ग़ज़ल है सनम

गैरों के शेरों को ओ सुनने वाले
हो इस तरफ़ भी करम

आके ज़रा देख तो तेरी खातिर
हम किस तरह से जिये

आके ज़रा देख तो तेरी खातिर
हम किस तरह से जिये

आँसू के धागे से सीते रहे हम
जो ज़ख्म तूने दिये

चाहत की महफ़िल में ग़म तेरा लेकर
क़िस्मत से खेला जुआ
दुनिया से जीते पर तुझसे हारे
यूँ खेल अपना हुआ

है प्यार हमने किया जिस तरह से
उसका न कोई जवाब

है प्यार हमने किया जिस तरह से
उसका न कोई जवाब

ज़र्रा थे लेकिन तेरी लौ में जलकर
हम बन गए आफ़ताब

हमसे है ज़िंदा वफ़ा और हम ही से
है तेरी महफ़िल जवाँ

जब हम न होंगे तो रो रोके दुनिया
ढूँढेगी मेरे निशां

ये प्यार कोई खिलौना नहीं है
हर कोई ले जो खरीद

ये प्यार कोई खिलौना नहीं है
हर कोई ले जो खरीद

मेरी तरह ज़िंदगी भर तड़प लो
फिर आना इसके करीब

हम तो मुसाफ़िर हैं कोई सफ़र हो
हम तो गुज़र जाएंगे ही

लेकिन लगाया है जो दांव हमने
वो जीत कर आएंगे ही
वो जीत कर आएंगे ही

वो जीत कर आएंगे ही

Curiosidades sobre a música Dil Aaj Shayar Hai de Kishore Kumar

Quando a música “Dil Aaj Shayar Hai” foi lançada por Kishore Kumar?
A música Dil Aaj Shayar Hai foi lançada em 2012, no álbum “Chalte Chalte…Kishore Da’s Greatest Hits”.
De quem é a composição da música “Dil Aaj Shayar Hai” de Kishore Kumar?
A música “Dil Aaj Shayar Hai” de Kishore Kumar foi composta por R D BURMAN.

Músicas mais populares de Kishore Kumar

Outros artistas de Film score